Breaking NewsSports

IPL 2025 की शुरुआत में ही लगातार मिली हार से मचा हाहाकार, बजी खतरे की घंटी

आईपीएल 2025 में अभी तक मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद सहित तीनों टीमों ने खराब प्रदर्शन किया है। ये टीमें तीन-तीन मैच हार चुकी हैं।

IPL 2025 शानदार अंदाज में खेला जा रहा है, जहां फैंस को कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिले हैं। अभी तक मौजूदा सीजन के 18 मैच हो चुके हैं। लेकिन आईपीएल की बड़ी टीमों ने आईपीएल के शुरुआत में ही खराब प्रदर्शन किया है, जिसके बाद बड़े सवाल हो गए हैं। मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद तीनों ही टीमें आईपीएल की शुरुआत में 3-3 मुकाबले हार चुकी है। CSK और SRH ने तो हार की हैट्रिक भी लगा दी। लगातार मिल रही हार ने इन टीमों के लिए खतरे की घंटी बजा दी है।

1. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)

सनराइजर्स हैदराबाद ने आईपीएल 2025 में अपनी शुरुआत जीत के साथ की थी, तब टीम ने अपने पहले ही मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 44 रनों से पटखनी दी थी। लेकिन इसके बाद हैदराबाद की टीम जीत की लय से भटक  गई और उसे अगले तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पहले मैच में हैदराबाद ने 286 रनों का स्कोर खड़ा किया था। ऐसे में सभी मान रहे थे कि उसकी बल्लेबाजी मजबूत है और वह आईपीएल में 300 रनों का स्कोर भी छू सकती है, लेकिन उसके बाद टीम की बल्लेबाजी पर ग्रहण लग गया और टीम 200 रनों का आंकड़ा भी नहीं छू पाई। अब 6 अप्रैल को उसका सामना गुजरात टाइटंस से होना है। ऐसे में उसकी निगाहें जीत दर्ज करने पर होंगी। ताकी वह प्वाइंट्स टेबल में आगे बढ़ सके।

SRH की टीम ने मौजूदा सीजन में अभी तक कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से चार में जीत दर्ज की है और एक मैच हारा है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 1.612 है और वह आखिरी पायदान पर मौजूद है।

2. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK)

Advertisements
Ad 13

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी है और उसका अपना एक अलग बैन बेस है, लेकिन मौजूदा सीजन में वह अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई है। अभी तक टीम ने चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन हारे हैं और वह सिर्फ एक में ही जीत दर्ज करने में सफल रही है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट माइनस 0.891 है और वह 9वें नंबर पर मौजूद है।

चेन्नई ने अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराया था, लेकिन उसके बाद टीम की गाड़ी पटरी से उतर गई और लगातार तीन मैच हारकर हार की हैट्रिक लगा दी। चेन्नई को आरसीबी के खिलाफ 50 रनों से अपने होम ग्राउंड पर  शिकस्त का सामना करना पड़ा। आरसीबी ने 17 सालों के बाद चेपॉक में CSK को पटखनी दी थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ CSK को साल 2010 के बाद चेपॉक में हार मिली। ये हार चेन्नई के लिए किसी खतरे की घंटी से कम नहीं है। कप्तान रुतुराज गायकवाड़ का हर दांव विफल हो रहा है।

3. मुंबई इंडियंस (MI)

आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस के नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या नहीं खेले थे, तब कप्तानी की जिम्मेदारी सूर्यकुमार यादव ने संभाली थी। उनकी कप्तानी में ही टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चार विकेट से हार झेलनी पड़ी। इसके बाद हार्दिक पांड्या ने दूसरे मैच से वापसी की, लेकिन उनकी कप्तानी में भी टीम की किस्मत नहीं बदल पाई और गुजरात टाइटंस ने उसे 36 रनों से शिकस्त दी। मौजूदा सीजन में मुंबई ने अभी तक सिर्फ केकेआर के खिलाफ जीत दर्ज की है।

मुंबई ने अभी तक मौजूदा सीजन में कुल चार मुकाबले खेले हैं, जिसमें से तीन हारे हैं और सिर्फ एक ही जीता है। दो अंकों के साथ उसका नेट रन रेट प्लस 0.108 है। वह प्वाइंट्स टेबल में 8वें नंबर पर मौजूद है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button