कोरो ने बताई अपनी सफलता की बड़ी वजह
फातोर्दा। दो लगातार मैचों में हैटिक यह साबित करती है कि स्पेनिश स्ट्राइकर फेरान कोरोमिनास उर्फ कोरो इंडियन सुपर लीग (आइएसएल) के चौथे सत्र में एफसी गोवा के एकमात्र स्ट्राइकर की भूमिका का लुत्फ उठा रहे हैं। स्पेनिश खिलाड़ी ने बीते मैच में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ सात मिनट के भीतर हैटिक लगाते हुए इतिहास रच दिया। कोरो के नाम इतिहास की सबसे तेज हैटिक दर्ज हो गई है। कोरो ने कहा कि उनकी इस सफलता में उनके साथियों के बेहतरीन पास का योगदान है।
कोरो ने 30 नवंबर को बेंगलुरु एफसी के खिलाफ हैटिक लगाई थी और फिर वह केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ नौ दिसंबर को एक बार फिर यह कारनामा करने में सफल रहे। दोनों मैच फातोर्दा में खेले गए थे और गोवा ने दोनों मैचों में एकतरफा जीत दर्ज की थी। ब्लास्टर्स को लगा था कि गोवा के खिलाफ वह 2-2 से ड्रॉ खेलने मे सफल हो जाएंगे लेकिन कोरो ने सात मिनट के भीतर तीन गोल करके मौजूदा उपविजेता को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था। कोरो ने दिल्ली डायनामोज के पूर्व स्ट्राइकर मार्सेलिन्हो द्वारा बीते सत्र में गोवा के खिलाफ 18 मिनट में पूरी की गई हैटिक को पीछे छोड़ दिया।
मजेदार बात यह है कि में डबल हैटिक से पहले कोरो के करियर में सिर्फ दो हैटिक दर्ज थी। पहली हैटिक कोरो ने उस समय लगाई थी, जब वह एस्पानियोल के लिए खेल रहे थे और दूसरी हैटिक गिरोना के लिए खेलते हुए लगाई थी। कोरो ने कहा, ‘मेरे करियर का बड़ा हिस्सा लाइट या लेफ्ट विंग में खेलते हुए बीता। इस कारण मैं अधिक गोल नहीं कर सका। मेरी ताजातरीन हैटिक इसलिए भी खास है क्योंकि यह सबसे तेज हैटिक है और साथ ही साथ इसने मेरी टीम को जीतने मे मदद की। यह अहम बात है।’
कोरो ने माना कि वह हैटिक पूरी कर पाए क्योंकि उन्हें अपने साथियों से कुछ बेहतरीन पास मिले। मिडफील्डर अहमद जाहो और ब्रेंडन फर्नाडीज ने शानदार पास दिए, जिस पर वह गोल करने में सफल रहे और फिर मैनुएल लैंजारोते ने एक और बेहतरीन पास देकर कोरो को हैटिक पूरी करने का मौका दिया।
कोरो ने कहा कि गोवा की टीम के कोच स्पेन के सर्गियो लोबेरा हैं और इसके अलावा इस टीम में छह अन्य स्पेनिश खिलाड़ी हैं। इन सब बातों का उनके खेल पर काफी असर हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं अच्छी अंग्रेजी नहीं बोल सकता। ऐसे में एक ऐसा कोच साथ होना, जो मेरी भाषा बोलता और समझता हो। यह काफी फायदेमंद होता है। इससे मैं अपनी बात अच्छी तरह उसके सामने रख सकता हूं। साथ ही साथ अच्छे खिलाड़ियों के साथ खेल रहे होने के कारण कई चीजें अपने आप आसान हो जाती हैं।’ एफसी गोवा ने चार मैचों में अब तक 13 गोल किए हैं लेकिन उसने नौ गोल खाए भी हैं।’