उत्तराखंड में फूटा कोरोना बम, अबतक 602 हुई कोरोना संक्रमितों की संख्या
देहरादून। उत्तराखंड में कोरोनावायरस का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। आलम यह है कि राज्य में कोरोना संक्रमितो की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है। राज्य सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी चीनी वायरस के फैलने की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। खुद सूबे के मुखिया त्रिवेंद्र सिंह रावत इस बात को स्वीकार चुके हैं कि राज्य में आए अप्रवासी उत्तराखंड वासियों की वजह से प्रदेश में कोरोनावायरस की रफ़्तार बढ़ी है।
यदि राज्य के ताजा हालातों की ही बात की जाए तो उत्तराखंड में शुक्रवार को कोरोना के 102 नए मामले सामने आए। जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या 602 हो गई है। वहीं 89 लोग कोरोना वायरस को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। इसके अलावा उत्तराखंड में अबतक 5 लोग कोरोना वायरस की वजह से अपनी जान गंवा चुके हैं।
ये वाकई बेहत चिंता का विषय है कि उत्तराखंड में इतनी तेजी के साथ कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ रही है। वहीं दूसरी ओर राज्य सरकार ने प्रदेश में बाजारों के खुलने के समय में भी इजाफा करते हुए इसे सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक कर दिया है। कुछ लोगों का मानना है कि सरकार ने ये निर्णय ऐसे समय में लिया है जब राज्य में तेजी से कोरोना मरीज़ बढ़ रहे हैं। बहरहाल पूरी दुनिया के साथ ही उत्तराखंड में भी अपनी जड़ें जमा चुके कोरोना ने सभी को परेशानी में डाल दिया है।
देखिए रिपोर्ट: