देहरादून जनपद के इन चार क्षेत्रों में भी लगा कोरोना कर्फ्यू
देहरादून। जनपद देहरादून में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रशासन ने नगर पालिका डोईवाला, हरबर्टपुर, विकासनगर और मसूरी क्षेत्र में भी कर्फ्यू लगा दिया गया है। इन क्षेत्रों में भी सोमवार तीन मई की सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू रहेगा। इसके अलावा आवश्यक सेवाओं की दुकानों के बंद होने के समय में बदलाव किया गया है। दुकानें केवल दोपहर दो बजे तक ही खुली रहेंगी।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बुधवार को इस बाबत आदेश जारी किया है। उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी को देखते हुए चार नए क्षेत्रों को भी जोड़ने का फैसला लिया गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना के संक्रमण को रोकने और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए इन क्षेत्रों में भी कर्फ्यू लगाया जा रहा है। यह आदेश बृहस्पतिवार से प्रभावी होगा। इसके अलावा उन्होंने कोरोना कर्फ्यू के दौरान फल, सब्जी, बेकरी, डेयरी, मीट-मछली (वैध लाइसेंसधारी), सरकारी सस्ता गल्ला, पशुचारा और अंडे की दुकानों का खुले रहने की अवधि घटाई गई है। पहले इन दुकानों को अपराह्न चार बजे तक खुलने की छूट दी गई थी, जिसे दो घंटे कम किया गया है।