कोरोना संक्रमित हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, ट्वीट के ज़रिए दी जानकारी
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। ये जानकारी खुद जेपी नड्डा ने ट्विट कर दी है। जेपी नड्डा ने ट्विट अपने ट्विट में लिखा है कि ‘कोरोना के शुरूआती लक्षण दिखने पर मैंने टेस्ट करवाया और रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। मेरी तबीयत ठीक है, डॉक्टर्स की सलाह पर होम आइसोलेशन में सभी दिशा- निर्देशो का पालन कर रहा हूँ। मेरा अनुरोध है, जो भी लोग गत कुछ दिनों में संपर्क में आयें हैं, कृपया स्वयं को आइसोलेट कर अपनी जाँच करवाएं।’
बता दें कि, जेपी नड्डा 10 दिसंबर को दो दिन के पश्चिम बंगाल दौरे पर भी गए थे। जहां जेपी नड्डा जब डायमंड हार्बर की ओर जा रहे थे, तब रास्ते में उनके काफिले पर पत्थर फेंके गए और हमला किया गया था। इस दौरान जेपी नड्डा तो सुरक्षित रहे, लेकिन कैलाश विजयवर्गीय को चोट आई। जेपी नड्डा ने बंगाल में कई कार्यक्रमों में हिस्सा भी लिया था। गौरतलब है कि, जेपी नड्डा के काफिले पर पत्थर फेंकने और हमला मामले में दक्षिण 24 परगना जिले के विभिन्न हिस्सों से शनिवार को आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।