लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में हर्षोल्लास से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

देहरादून। टीएचडीसी कॉलोनी परवल स्थित लक्ष्य यूनिवर्सल एकेडमी में देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान कोविड नियमों का विशेष ध्यान रखा गया।
विद्यालय के निदेशक बलबीर पंवार जी द्वारा ध्वजारोहण कर कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत की गई। ध्वजारोहण के उपरांत राष्ट्रगान के समाप्त होते ही छात्र चेतन पैन्यूली द्वारा व छात्रों द्वारा लगाए देशभक्ति नारों से पूरा विद्यालय प्रांगण गूंज उठा।
तदोपरांत चेतन पैन्यूली द्वारा हिंदी भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता के महत्व पर प्रकाश डाला गया। साथ ही कक्षा नौ के छात्र तन्मय रावत ने स्वतंत्रता दिवस पर हिंदी कविता का पाठ कर सभी श्रोताओं के भीतर जोश भर दिया। इसके अलावा कक्षा 10 की छात्रा वैष्णवी उनियाल ने अंग्रेजी भाषण के द्वारा इस शुभ अवसर की महत्ता पर अपने विचार प्रकट किए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एस. एस. रावत जी ने सभी को सम्बोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए इस सुअवसर पर अपने वक्तव्य प्रकट किए।
अंत में अध्यापिका साक्षी रावत ने धन्यवाद प्रस्ताव पढ़कर सभी का आभार प्रकट कर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।
इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका ने एवं समस्त कर्मचारी गण व कक्षा 9 व 10 के छात्र उपस्थित रहे।