Breaking NewsNational

कोरोना का ख़ौफ़, हिमाचल प्रदेश में पर्यटकों के आने पर रोक

पांवटा साहिब, (कमल सिंह कठैत)। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के चलते पर्यटकों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य में पहले ही स्कूल-कॉलेजों की छुट्टी कर दी गई है। इसके अलावा धार्मिक स्थलों पर भी ताला लगा दिया गया है। प्रदेश में हालांकि, कोरोना का एक भी मामला सामने नहीं आया है।

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग ने गुरुवार को अडवाइजरी जारी कर बताया कि पड़ोसी प्रदेशों में कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए राज्य में पर्यटकों की आमद पर रोक लगा दी गई है। इसके बाद से अगले आदेश तक देश या फिर विदेश से कोई भी पर्यटक हिमाचल प्रदेश नहीं जा सकेंगे।

इसी आदेश के चलते पांवटा साहिब की सीमाएं सील कर वाहनों की सघन जांच की गई और बाहर से आने वाले पर्यटकों को वापस भेज दिया गया। कोरोना वायरस के चलते पांवटा साहिब में प्रशासन द्वारा खास एहतियात बरती जा रही है और इससे बचाव के लिए लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है।

प्रदेश सरकार ने कोरोना को लेकर देश के अन्य राज्यों में आपातकालीन हालातों का हवाला देते हुए यह रोक लगाई है। अपनी अडवाइजरी में प्रदेश सरकार ने बीते दिनों पड़ोसी केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ में कोरोना के मरीज के मिलने का हवाला भी दिया है।

हिमाचल प्रदेश महामारी (कोविड-19) नियमन, 2020 के तहत प्रदेश सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। विभाग ने बताया कि प्रदेश में कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए राज्य सरकार हर तरह के कदम उठा रही है। इसके लिए राज्य में स्कूलों और कॉलेजों को बंद कर दिया गया है, साथ ही धार्मिक स्थलों पर भी ताला लगा दिया गया है। लोगों को अनावश्यक यात्रा न करने की अपील की गई है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button