Breaking NewsNational

कोरोना पॉजिटिव निकले दूल्हा-दुल्हन, गांव में मचा हड़कंप

आजमगढ़। कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन होने के बावजूद यूपी के आजमगढ़ से एक नवदंपति शादी के बाद राजस्थान चले आए। यहां पर जब इनका टेस्ट किया गया तो ये दोनों ही कोरोना पॉजिटिव निकले। इसके बाद राजस्थान में इनका इलाज किया जा रहा है। लेकिन आजमगढ़ में जहां ये शादी हुई है, वहां हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस के मुताबिक ये मामला आजमगढ़ के छतरपुर ग्राम सभा का है। पुलिस ने पूरे गांव को सील करवा दिया है और इलाके को सैनिटाइज करवा रही है।

आजमगढ़ के एसपी सिटी पंकज पांडे ने कहा कि 14 अप्रैल को इस गांव से दूल्हा-दुल्हन पहले गाजीपुर गए और वहां से कार के जरिए राजस्थान चले गए। यहां पर टेस्ट में ये दोनों कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए। लड़की छतरपुर गांव की रहने वाली है। पुलिस ने लड़की के परिवार को क्वारनटीन कर दिया है।

इस गांव में हाईवे निर्माण के लिए एक प्लांट चल रहा है। जहां से आजमगढ़ जौनपुर में बनने वाली फोरलेन के लिए गिट्टी आदि की सप्लाई होती है। लॉकडाउन की वजह से यहां काम बंद था लेकिन सरकार द्वारा कंस्ट्रक्शन का कार्य चालू करने का आदेश मिलते ही यहां पर कार्य चालू हो गया है। अब गांव के लोगों ने इसका विरोध किया है और कहा है कि इससे गांव में संक्रमण फैलने का खतरा है।

दरअसल आजमगढ़ से जो दूल्हा-दुल्हन राजस्थान गए थे वे इसी प्लांट के पास रहते थे। गांव के लोगों को जब उनके कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी मिली तो वे डर गए और प्लांट को बंद करवाने की मांग करने लगे। उनका कहना है कि जहां कोरोना पॉजिटिव रोगी मिले हैं, उस इलाके को प्रशासन द्वारा सील किया गया फिर लोग कैसे यहां पर आकर कार्य कर रहे हैं।

वहीं पुलिस का कहना है कि शासन और प्रशासन के आदेश से प्लांट को चालू किया गया है। जहां पर पूरी तरह से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा रहा है और मजदूरों द्वारा मास्क लगाया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button