कोरोनावायरस का ख़ौफ़, स्कूलों में बांटे जा रहे हैं मास्क व सेनिटाइजर
देहरादून, (शुभम पुरोहित)। देशभर में कोरोना वायरस का ख़ौफ़ छाया हुआ है। दुनियाभर के बाद अब भारत में भी कोरोना वायरस के संदिग्ध सामने आने लगे हैं। वहीं उत्तराखंड में भी कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है। राजधानी दून के स्कूल अलर्ट हो गए हैं। एक ओर जहां बोर्डिंग स्कूलों ने मास्क व सेनिटाइजर बांट दिए हैं तो दूसरी ओर डे-स्कॉलर स्कूलों ने सभी पैरेंट्स को भी अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है।
स्कूल के निदेशक मीडिया अफेयर्स पीयूष मालवीय ने बताया कि कोरोना को लेकर पूरी सतर्कता बरती जा रही है। हर छात्र पर नजर रखी जा रही है। वहीं, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने सभी छात्रों के लिए विशेष सेमिनार कराया है। उन्हें किसी भी छात्र से हाथ मिलाने, गले मिलने से मना कर दिया गया है। अनजान व्यक्ति से कम से कम 2.5 मीटर दूरी रखने को कहा गया है। स्कूल प्रिंसिपल बीके सिंह ने बताया कि स्कूल में मास्क और सेनिटाइजर उपलब्ध करा दिए गए हैं।