Breaking NewsNational

कोरोनावायरस के संदिग्ध मरीज ने अस्पताल की छत से कूदकर की खुदकुशी, पढ़िये पूरी खबर

नई दिल्‍ली। कोरोना वायरस ने इन दिनों दुनियाभर में कोहराम मचाया हुआ है। वहीं देश में कोरोना वायरस की दहशत के बीच दिल्‍ली से एक बड़ी खबर आई है। यहां कोरोना के एक संदिग्‍ध पेशेंट ने SSB बिल्डिंग की छत से कूदकर जान दे दी। मृतक की पहचान 35 साल के तनवीर सिंह के रूप में हुई।

वह पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर जिले के सियाना गांव का रहने वाला था। उसे बुधवार रात करीब 9 बजे अस्‍पताल में भर्ती किया गया था। मौके पर पुलिस के आला अधिकारी भी पहुंचे मगर उन्‍हें सीनियर डॉक्‍टर्स ने बॉडी को हाथ लगाने से रोक दिया। डॉक्‍टर्स पहले मृतक का एग्‍जामिनेशन करना चाहते हैं।

नोडल ऑफिसर के मुताबिक, तनवीर ऑस्‍ट्रेलिया के सिडनी से फ्लाइट नंबर AI-301 के जरिए आया था। वह पिछले एक साल से सिडनी में रह रहा था। उसे सिरदर्द की परेशानी थी। दिल्‍ली में इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने के बाद उसकी स्‍क्रीनिंग हुई और एक संदिग्‍ध कोरोना पेशेंट के रूप में उसे एडमिट किया गया था।
डिप्‍टी कमिश्‍नर ऑफ पुलिस (साउथ वेस्‍ट) देवेंद्र आर्या ने कहा, “एक संदिग्‍ध COVID19 मरीज ने सफदरजंग अस्‍पताल की छत से कूदकर आत्‍महत्‍या कर ली। उसकी पहचान तनवीर सिंह के रूप में हुई है। उसे सिडनी से लौटने पर आज रात 9 बजे अस्‍पताल में भर्ती किया गया था।”
आपको बता दें कि देश के कई राज्‍यों से कोरोना वायरस के कंफर्म पेशेंट्स सामने आए हैं। अब तक कुल 151 मामले पता चले हैं जिनमें केरल, दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, उत्तराखंड, लद्दाख, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लोग शामिल हैं। ऐहतियाती कदम उठाते हुए स्‍कूल, कॉलेज, मॉल्‍स को बंद कर दिया गया है।
लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है ताकि संक्रमण फैलने से रोका जा सके। दूसरी तरफ, केंद्र ने बुधवार को जानकारी दी कि 17 मार्च तक देश में 59,587 बेड की क्‍वारंटाइन फैसिलिटी स्थापित की जा चुकी हैं। इसमें से 11,934 बेड केंद्र सरकार और 26,253 बेड राज्य सरकार और 21,500 बेड हज फसिलिटी में तैयार किए गए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button