Ajab-GajabBreaking NewsWorld

कोरोनावायरस से पीड़ित बुज़ुर्ग जोड़े ने एक-दूसरे को कहा अलविदा, वीडियो हुआ वायरल

वुहान। चीन में कोरोनावायरस से पीड़ित 80 साल के कपल का एक दिल को छूने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों आईसीयू में एक दूसरे को देख रहे हैं। इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया और लिखा- इस कपल को देखकर आप क्या सोचते हैं?

यह दोनों की आखिरी मुलाकात हो सकती है। चीन में कोरोनावायरस से अब तक 426 की मौतें हो चुकी हैं। करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों के इससे प्रभावित होने की पुष्टि हुई है।

ट्विटर यूजर जियांग वई ने यह वीडियो शेयर किया। सोमवार से अब तक इस वीडियो को पांच लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 15 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट्स किए हैं। वहीं, 29 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक्स किया है।

एक यूजर ने लिखा- दुखद वीडियो

इस वीडियो को शेयर कर रहे, एक यूजर ने लिखा, ‘कोरोनोवायरस से प्रभावित बुजुर्ग जोड़े को देखकर बुरा लगा। यह काफी भयानक है। शेयरिंग के लिए धन्यवाद।’

एक अन्य यूजर ने लिखा- ‘प्रिय के प्रति वफादारी … एक दुखद वीडियो … लेकिन यह प्रेम के बारे में बहुत कुछ कहता है जो जीवन के अंत तक समाप्त नहीं होता है।’ एक अन्य व्यक्ति ने लिखा, यह बेहद दुखद है।

姜伟 Jiang Wei@juliojiangwei

What does a couple mean? Two elderly patients of in their 80s said goodbye in ICU, this could be the last time to meet and greet 😭😭😭

एम्बेडेड वीडियो

DFIFH के अन्य ट्वीट देखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button