कोरोनावायरस: थाली, घंटी और शंख बजाकर लोगों ने किया जागरूक, कर्मवीरों को किया सलाम
नई दिल्ली/देहरादून। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील पर रविवार को पूरे दिन देश थम गया। कोरोनावायरस के खिलाफ लड़ाई में हर इंसान ने अपनी भूमिका निभाई। जैसे ही शाम के 5 बजे पूरे देश में एक तस्वीर सामने आई। तस्वीर हौसले की थी, तस्वीर संकल्प की थी कि कोरोना को हराकर ही मानेंगे। 5 बजे 5 मिनट तक लगभग पूरे देश ने थाली, शंख, तालियां बजाईं। देश उन डॉक्टरों-नर्सों और आपातकालीन सेवाओं में लगे स्टाफ का आभार जताया, जो कोरोना खिलाफ लड़ाई में अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों का आभार जताया और उन्होंने ट्वीट कर कहा- देशवासियों का बहुत-बहुत आभार। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, वरिष्ठ भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने भी अपने आवास पर थाली और शंख बजाए। देशभर से इसी तरह की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं।
वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से भी लोगों के द्वारा अपनी-अपनी बालकनी और छतों पर खड़े होकर थालिया, घण्टियाँ और शंख बजाने के वीडियो सामने आ रहे हैं। लोगों ने पीएम मोदी के आह्वान पर जागरूकता फैलाने और कोरोनावायरस के खिलाफ देश की सेवा में जुटे कर्मवीरों का हौंसला बढाने के लिए एकजुटता दिखाई और बढ़-चढ़कर इस कार्य में हिस्सा लिया।
इसके साथ ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर अपने आवास पर सपरिवार थाली बजाकर कोरोना वायरस से बचाव में लगे चिकित्सकों, स्वास्थ्य कर्मियों, पुलिस एवँ एसडीआरएफ के जवानों के प्रति कृतज्ञता प्रकट की।