Breaking NewsNational

थम नहीं रही कोरोना की रफ्तार, 24 घंटे में सामने आये इतने मामले

नई दिल्ली। देशभर में कोरोना की दूसरी लहर कहर बरपा रही है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 1 लाख 61 हजार 736 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। इस दौराान 97 हजार 168 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है और 879 लोगों की इस बीमारी से मौत हो गई है।  स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा नए आंकड़े जारी किए जाने के बाद, देश में अबतक सामने आ चुके संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 1 करोड़ 36 लाख 89 हजार 453 हो गए हैं। कुल मामलों में से 1 करोड़ 22 लाख 53 हजार 697 लोग कोरोना महामारी को मात देने में सफल रहे हैं, जबकि 1 लाख 71 हजार 058 लोगों की मौत हो चुकी है। इस वक्त देश में कोरोना के एक्टिव मामले बढ़कर 12 लाख 64 हजार 698 हो गए हैं।

संक्रमण के दैनिक मामलों में लगातार 34वें दिन हुई बढ़ोतरी के बीच देश में उपचाराधीन लोगों की संख्या बढ़कर 12,64,698 हो गई है, जो संक्रमण के कुल मामलों का 9.24 प्रतिशत है। देश में सबसे कम 1,35,926 उपचाराधीन मरीज 12 फरवरी को थे और सबसे अधिक 10,17,754 उपचाराधीन मरीज 18 सितंबर 2020 को थे। आंकड़ों के अनुसार, इस बीमारी से अब तक 1,22,53,697 लोग उबर चुके हैं जबकि मृत्यु दर 1.25 प्रतिशत है। भारत में कोविड-19 के मामले सात अगस्त को 20 लाख का आंकड़ा पार कर गए थे।

इसके बाद संक्रमण के मामले 23 अगस्त को 30 लाख, पांच सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख के पार चले गए थे। वैश्विक महामारी के मामले 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ का आंकड़ा पार कर गए थे। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के मुताबिक, 12 अप्रैल तक 25,92,07,108 नमूनों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 14,00,122 नमूनों की जांच सोमवार को की गई।

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 नए मामले

Advertisements
Ad 13

महाराष्ट्र में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 51,751 मामले सामने आए और महामारी से 258 लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यह जानकारी दी गई। इससे एक दिन पहले राज्य में संक्रमण के 63,294 मामले सामने आए थे। विभाग के अनुसार, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 34,58,996 हो गए हैं और मृतकों की संख्या 58,245 पर पहुंच गई है। महाराष्ट्र में अब 5,64,746 मरीज उपचाराधीन हैं। राजधानी मुंबई में संक्रमण के 6893 नए मामले सामने आए और 43 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में अब तक 28,34,473 मरीज ठीक हो चुके हैं।

14 अप्रैल को राज्यपालों संग बैठक करेंगे पीएम मोदी
कोरोना की दूसरी लहर की वजह से बने हालात को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को राज्यपालों संग बैठक कर आगे की रणनीति पर विचार करेगें। यह बैठक बुधवार शाम 6.30 बजे होगी। इससे पहले पीएम मोदी ने गुरुवार 8 अप्रैल को सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक की थी। बैठक में देश में कोरोना महामारी की स्थिति की समीक्षा और संक्रमण को फैलने से रोकने की रणनीति पर चर्चा हुई थी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button