कोरोनावायरस से संक्रमित शख्स बच्चों की बर्थ-डे पार्टी में शामिल हुआ, एहतियातन बन्द किये स्कूल

नई दिल्ली। कोरोनावायरस संक्रमण फैलने से रोकने के लिए नोएडा के दो स्कूलों को बंद कर दिया गया। इनमें एक स्कूल 4 से 6 मार्च तक जबकि दूसरा 9 मार्च तक बंद रहेगा। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में इटली से आया एक व्यक्ति वायरस से संक्रमित मिला था। वह पिछले हफ्ते व्यक्ति बर्थडे पार्टी में गया था, जिसमें उसके बच्चे भी शामिल हुए थे।
जिस स्कूल को बंद किया गया है, व्यक्ति के बच्चे भी इसी स्कूल में पढ़ते हैं। फिलहाल स्कूल में मंगलवार से होने वाली परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, स्कूल प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि बोर्ड एग्जाम प्रभावित नहीं होंगी। स्कूल की बिल्डिंग को सैनिटाइज किया जा रहा है। कोरोनावायरस से भारत में 11 भारतीयों और 1 इटली के नागरिक में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नोएडा के डीएम बीएन सिंह के मुताबिक, ‘‘जो व्यक्ति इटली में कोरोनावायरस की चपेट में आया है, उसकी पहचान कर ली गई है। उसका एक बच्चा नोएडा के स्कूल में पढ़ता है। वह बर्थ-डे पार्टी में कुछ और बच्चों से भी मिला था। हमारी टीम पूरे मामले पर नजर रख रही है। इन लोगों को फिलहाल क्वारेंटाइन (अलग-थलग) किया गया है। हमने उनके लिए 10 बिस्तर अरेंज किए हैं। चिंता की कोई बात नहीं है।’’
स्कूल की बिल्डिंग सैनिटाइज की गई
गौतम बुद्ध नगर (नोएडा) के सीएमओ डॉ. अनुराग भार्गव ने कहा, ‘‘जैसे ही विभाग को सूचना मिली, मैं तुरंत स्कूल पहुंचा। स्कूल की बिल्डिंग की अच्छे से सफाई कराई गई। दो बच्चों के खून के नमूनों को भी परीक्षण के लिए भेजा गया। हमारी लोगों से अपील है कि किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं।’’
हुबेई में 2834 लोगों की मौत
उधर, चीन के स्वास्थ्य अधिकारियों के मुताबिक, देश में अब तक 2912 लोगों की मौत हो चुकी है और 80,051 मामले सामने आ चुके हैं। दुनियाभर में मौत का आंकड़ा तीन हजार से ज्यादा हो गया है। वहीं, 90 हजार से ज्यादा संक्रमण के मामले सामने आ चुके हैं। चीन के सबसे ज्यादा प्रभावित हुबेई प्रांत में 2834 लोगों की मौत हुई है।