निगम कर्मियों ने नदी में कूड़ा डालकर लगाया ढ़ेर, गुस्साये लोगों ने मेयर को लिखा शिकायती पत्र
देहरादून। राजधानी देहरादून के अधोईवाला क्षेत्र स्थित विजय नगर कॉलोनी, वार्ड संख्या 46 व वार्ड संख्या 14 के लोगों ने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा को एक शिकायती पत्र प्रेषित कर अपना रोष जताया है।
इस पत्र में क्षेत्रवासियों ने शिकायत करते हुए लिखा है कि नगर निगम के सफाई कर्मचारी आसपास के इलाकों से कूड़ा-कचरा एकत्र कर क्षेत्र से होकर बहने वाली रिस्पना नदी में डाल देते हैं।
इन दिनों पानी ना होने के कारण नदी सूखी है तथा कूड़ा एकत्र होने की वजह से वहां कूड़े का ढेर लग गया है। इस वजह से आसपास गंदगी होने के साथ ही दुर्गंध फैल रही है। वही अनेकों बीमारियों का खतरा भी उत्पन्न हो गया है।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम मेयर को आगाह करते हुए लिखा कि इन दिनों समस्त विश्व के साथ ही उत्तराखंड भी कोरोनावायरस नामक गंभीर महामारी से जूझ रहा है। साथ ही आने वाले दिनों में मानसून दस्तक देने जा रहा है। इस दौरान डेंगू ,मलेरिया, हैजा एवं तपेदिक आदि बीमारियां फैलने का खतरा उत्पन्न हो जाता है।
ऐसे में कूड़े का ढेर इस प्रकार की बीमारियों को दावत दे रहा है। क्षेत्रवासियों ने पत्र में जिक्र किया कि इस बाबत वार्ड संख्या 14 के सुपरवाइजर शेखर एवं स्थानीय पार्षद रानी कौर को भी अवगत कराया जा चुका है किंतु उनके द्वारा इस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई।
क्षेत्रवासियों ने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा से निवेदन करते हुए कहा कि कृपया उक्त क्षेत्र का निरीक्षण करवाकर तत्काल कार्रवाई करें, जिससे स्थानीय निवासियों को इस समस्या से निजात मिल सके।
शिकायती पत्र के द्वारा निवेदन करने वालों में रघुवीर सिंह, चंद्रपाल सिंह, धर्मपाल सिंह एवं विनीत शर्मा समेत भारी संख्या में स्थानीय लोग शामिल रहे।