Breaking NewsUttarakhand

डेंगू से बचाव के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने लोगों से की सावधान रहने की अपील

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, टंकियों और बर्तनों को ढककर रखें। इसके साथ ही कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। घर में कीटनाशक दवाई छिड़कें, बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें।

देहरादून। युवा भाजपा नेत्री एवं वार्ड संख्या 18, इंदिरा कॉलोनी की नगर निगम पार्षद वंशिका सोनकर ने डेंगू के बढ़ते हुए प्रकोप को लेकर सभी लोगों से अहतियात बरतने की अपील की है। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि देहरादून में डेंगू का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है। डेंगू के डंक को रोकने के लिए राज्य सरकार, स्वास्थ्य विभाग एवं नगर निगम की टीमें अपने स्तर से प्रयास कर रही हैं लेकिन हमें भी अपनी जिम्मेदारी समझते हुए डेंगू के प्रति सावधान रहने की आवश्यकता है।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि अक्सर सितंबर और अक्टूबर के महीनों में ही डेंगू के सबसे ज्यादा केस सामने आते हैं लेकिन इस बार अप्रैल माह में ही डेंगू के मामलों में इजाफा होने लगा है। देहरादून में रोजना ही डेंगू के नये मामले सामने आ रहे हैं। डेंगू हर साल 40 करोड़ से ज्यादा लोगों को प्रभावित करता है। बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो जाता है। हमारे घरों में कईं ऐसी चीजों में पानी जमा होता है, जो कई दिनों तक खुले में पड़ी रहती हैं। डेंगू का मच्छर ऐसे पानी में ही पनपता है। इन दिनों प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के चलते कईं जगहों पर बारिश हुई है और आगे भी मौसम बिगड़ने का अंदेशा जताया गया है। ऐसे में जगह-जगह बारिश का पानी एकत्र हो सकता है।

Advertisements
Ad 13

बता दें कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए हाल ही में पार्षद वंशिका सोनकर ने अपने वार्ड इंदिरा कॉलोनी में फॉगिंग व कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव करवाया था। क्षेत्र की जनता को डेंगू के डंक से बचाने के लिए पार्षद वंशिका सोनकर ने नगर निगम की टीम को साथ लेकर इंदिरा कॉलोनी वार्ड की प्रत्येक गली में फॉगिंग व दवाइयों का छिड़काव करवाया। पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि उनका प्रयास है कि वार्ड में डेंगू को पनपने से रोका जा सके।

पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि डेंगू के मच्छर से बचाव के लिए अपने घरों के आसपास पानी जमा न होने दें, टंकियों और बर्तनों को ढककर रखें। इसके साथ ही कूलर का पानी सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। घर में कीटनाशक दवाई छिड़कें, बच्‍चों को ऐसे कपड़े पहनाएं जिससे उनके हाथ-पांव पूरी तरह से ढके रहें। हो सके तो सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें व मच्छर भगाने वाली दवाइयों का प्रयोग करें। इन सभी आदतों को अपनाकर काफी हद तक डेंगू से बचाव किया जा सकता है। ध्यान रहे, सावधानी से ही बचाव संभव है। खुद भी सतर्क रहें, अन्य लोगों को भी जागरूक करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button