क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाने के लिए निरंतर कार्य कर रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं, जिससे उनका क्षेत्र अन्य वार्डों के लिए एक खूबसूरत उदाहरण बन सके।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने जब से वार्ड की पार्षद के रूप में पदभार संभाला है, तभी से उन्होंने क्षेत्र में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी। वे अपने वार्ड में लगातार जनहित से जुड़े एवं विकास के कार्य करवा रही हैं।
यदि उनके द्वारा हाल ही में करवाये गये विकास कार्यों की ही बात करें तो पार्षद वंशिका सोनकर ने क्षेत्र की जनता को राहत पहुंचाते हुए वार्ड में पानी की आपूर्ति सुचारू करवाने के लिए नई पाइप लाइन बिछवाई, क्षेत्र में कूड़े की समस्या का निस्तारण करवाया, वार्ड में धर्मशाला का निर्माण करवाया, क्षेत्र में कईं जगह स्ट्रीट लाइटें लगवायी एवं वार्ड में सुरक्षा की दृष्टि से जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे भी लगवाये।
पार्षद वंशिका सोनकर वार्ड में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दे रही हैं। इसी के चलते उन्होंने वार्ड में कईं जगहों पर चॉक हो चुके सीवरेज की सफाई का कार्य करवाया। इसके साथ ही वे समय-समय पर इंदिरा कॉलोनी वार्ड में नालियों की साफ-सफाई का कार्य भी करवा रही हैं। वहीं उन्होंने हाल ही में अपने वार्ड में सीसी रोड बनवाने व नाली के निर्माण का कार्य भी करवाया।
पार्षद वंशिका सोनकर का कहना है कि वे इंदिरा कॉलोनी वार्ड को एक आदर्श वार्ड बनाने के लक्ष्य को लेकर कार्य कर रही हैं, जिससे उनका क्षेत्र अन्य वार्डों के लिए एक खूबसूरत उदाहरण बन सके। उन्होंने कहा कि वे वार्ड के विकास को लेकर कईं महत्वपूर्ण योजनाओं पर कार्य कर रही हैं जिन्हें जल्द ही अमलीजामा पहना दिया जाएगा।
वहीं वंशिका सोनकर के पिता एवं इंदिरा कॉलानी के पूर्व पार्षद अजय सोनकर का कहना है कि उनकी पुत्री व क्षेत्र की पार्षद वंशिका सोनकर वार्ड के सभी रूके हुए कार्यों को पूर्ण करवा रही हैं। इन सभी विकास कार्यों को पूर्ण करवाने के लिए उन्हें राजपुर रोड क्षेत्र के विधायक खजानदास एवं देहरादून नगर निगम के मेयर सौरभ थपलियाल का पूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है। उन्होंने सहयोग प्रदान करने के लिए विधायक खजानदास एवं मेयर सौरभ थपलियाल का आभार जताया।