इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दे रही हैं पार्षद वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्वच्छता बनाये रखते हुए हाल ही में जगह-जगह नालियों व सीवरेज की साफ-सफाई का कार्य करवाया और भारी मात्रा में नालियों में जमा कचरे को बाहर निकलवाया।

देहरादून। वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर अपने वार्ड में स्वच्छता को लेकर विशेष ध्यान दे रही हैं। इसी के चलते वे वार्ड में नियमति तौर पर साफ-सफाई का कार्य करवा रही हैं। उन्होंने वार्ड की जनता से भी अपने घरों के आसपास साफ-सफाई बनाये रखने की अपील की।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि गर्मियों का मौसम शुरू हो चुका है। इस मौसम में गंदगी की वजह से कईं बीमारियां उत्पन्न हो जाती हैं, इसलिए अपने घरों के निकट गंदगी ना होने दें। घरों से निकलने वाले कूड़े को यहां-वहां ना फैलाकर निर्धारित स्थानों पर ही डालें। जगह-जगह कूड़ा एकत्र होने की वजह से जहां दुर्गंध फैलती है तो वहीं बीमारियों के पनपने का खतरा भी बन जाता है।
पार्षद वंशिका सोनकर ने कहा कि गर्मियों में साफ-सफाई ना रखने व गंदगी फैलाने की वजह से अक्सर लोग कईं संक्रामक बीमारियों के शिकार हो जाते हैं। डेंगू व मलेरिया भी इन्हीं बीमारियों में से प्रमुख हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने स्तर से वार्ड के भीतर स्वच्छता बनाये रखने एवं संक्रामक बीमारियों से बचाव के दृष्टिगत सभी आवश्यक कदम उठा रही हैं। साथ ही उन्होंने लोगों से भी अहतियात बरतने की अपील की।
बता दें कि पार्षद वंशिका सोनकर ने इंदिरा कॉलोनी वार्ड में स्वच्छता बनाये रखते हुए हाल ही में जगह-जगह नालियों व सीवरेज की साफ-सफाई का कार्य करवाया और भारी मात्रा में नालियों में जमा कचरे को बाहर निकलवाया। इसके अलावा उन्होंने डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों से बचाव के लिए अपने वार्ड में फॉगिंग के साथ ही कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव भी करवाया। वे वार्ड की जनता को राहत पहुंचाने का हर संभव प्रयास कर रही हैं।