मतदाता आभार एवं होली मिलन समारोह में शामिल हुईं पार्षद वंशिका सोनकर
पार्षद वंशिका सोनकर द्वारा मतदाता आभार एवं होली मिलन कार्यक्रम में प्रतिभाग कर एवं गुलाल लगाकर सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी गईं।

देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता अजय सोनकर की पुत्री एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर ने सुभाष रोड स्थित एक सभागार में आयोजित ‘मतदाता आभार एवं होली मिलन समारोह’ में प्रतिभाग किया।
देहरादून के सुभाष रोड स्थित लॉर्ड वेंकटेश्वर हॉल में रविवार को ‘मतदाता आभार एवं होली मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नगर निगम चुनाव में प्रथम बार बकरालवाला वार्ड संख्या 16 में ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाने पर सम्मानित जनता, बीजेपी कार्यकर्ताओं एवं मतदाताओं का सम्मान व स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया।
राजपुर रोड विधानसभा अन्तर्गत वार्ड संख्या 16 बकरालवाला के नव निर्वाचित बीजेपी पार्षद अशोक डोबरियाल द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी की पार्षद वंशिका सोनकर भी शामिल हुईं।
पार्षद वंशिका सोनकर ने ‘मतदाता आभार एवं होली मिलन कार्यक्रम’ में प्रतिभाग कर एवं गुलाल लगाकर सभी को होली की अग्रिम शुभकामनाएँ दी। इस समारोह में आमंत्रित करने हेतु उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों एवं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं का आभार प्रकट किया।
इस अवसर पर राजपुर रोड विधायक खजान दास, बीजेपी महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, भाजपा करनपुर मंडल अध्यक्ष राहुल लारा, लक्ष्मी अग्रवाल एवं निर्वाचित पार्षद गणों के अलावा भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।