Breaking NewsNational

आप उम्मीदवार को फोन करके परेशान करने लगी युवतियां, पढ़ें ये खबर

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने दक्षिण दिल्‍ली से चार्टर्ड अकाउंटेंट से राजनेता बने राघव चड्ढा को उम्‍मीदवार बनाया है। फिलहाल प्रचार में व्‍यस्‍त चड्ढा इस समय एक खास तरह के ईमेल्‍स पढ़कर शरमा जाते हैं। दरअसल, दर्जन भर से ज्‍यादा महिलाओं ने राघव से शादी करने के लिए मेसेज किए हैं। चड्ढा की प्रचार टीम के अनुसार, लड़कियों को वे आम आदमी से ज्‍यादा ‘प्‍यारे’ लगते हैं। फेसबुक और इंस्‍टाग्राम पर डायरेक्‍ट संदेशों के अलावा यह ईमेल उन्‍हें पिछले 8 महीनों के दौरान आए हैं।

बातचीत में दक्षिण दिल्‍ली के AAP मीडिया कोआर्डिनेटर कोंपल पत्‍नी ने कहा, “एक बार हमने एक लड़की को यह कहते हुए जवाब दिया कि ‘शुक्रिया, उम्‍मीद है आप उनके (राघव) लिए वोट करेंगे।’ लेकिन उसके बाद राघव को इंस्‍टाग्राम पर उसकी वीडियो कॉल्‍स आने लगीं। आखिरकार हमें वीडियो कॉल फीचर डिसेबल करना पड़ा। अब हम सामान्‍य जवाब ही देते हैं।” रिपोर्ट के अनुसार, राघव चड्ढा को आने वाले सारे रोमांटिक प्रस्‍तावों को अब ऑटो-रिस्‍पांस दिया जाता है, जिसका मजमून इस प्रकार है: “AAP के अभियान से जुड़ने के लिए कृपया इस नंबर पर मिस्‍ड कॉल दें।”

Advertisements
Ad 13

हालांकि चड्ढा की टीम उन्‍हें ऐसे संदेशों के बारे में नहीं बताते जबतक कि कोई बेहद भावुक संदेश न आए। अपनी निजी जिंदगी के बारे में राघव बहुत कम बात करते हैं, इससे प्रशंसकों के बीच उनकी “योग्‍य वर” वाली छवि बन गई है। चड्ढा ने कहा, “हां, बहुत सी महिलाएं हमारी रैलियों में आती हैं। मैं पुरुषों से कहता हूं कि वोट करने जाते समय अपनी पत्‍नी, बेटी और मां के बारे में सोचिए और खुद से पूछ‍िए कि क्‍या वह बतौर सांसद रमेश बिधुरी (वर्तमान भाजपा सांसद) के राज में सुरक्षित या बेहतर महसूस करती हैं?” दिल्‍ली की सात लोकसभा सीटों पर आम चुनाव के छठे चरण के तहत 12 मई को मतदान होना है। फिलहाल यहां की सातों सीटों पर भारतीय जनता पार्टी का कब्‍जा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button