देश के पहले सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत को जनसेवी अजय सोनकर ने दी श्रद्धांजलि
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक ऐसा नाम थे, जिनसे दुश्मन भी थर-थर कांपते थे। इनको देश से इतना प्रेम था कि यदि कोई भी देश की तरफ बुरी निगाह करता, तो वह उसकी आंख फोड़ने में जरा भी नहीं सोचते थे।
देहरादून। वरिष्ठ भाजपा नेता, प्रसिद्ध जनसेवी एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर (घोंचू भाई) ने देश के पहले सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी एवं नमन किया।
इस अवसर जारी अपने संदेश में जनसेवी अजय सोनकर ने देश के पहले सीडीएस जनरल स्व. बिपिन रावत को श्रद्धांजलि देते हुए कहा- ‘वीर थे, रणधीर थे, दुर्जेय शूरवीर थे। उत्तराखंड के गौरव, भारत के प्रथम रक्षा प्रमुख और भारतीय थल सेनाध्यक्ष, पद्म विभूषण से अलंकृत स्व. जनरल बिपिन रावत जी की जयंती पर उन्हें अशेष नमन्।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि जनरल बिपिन रावत एक ऐसा नाम थे, जिनसे दुश्मन भी थर-थर कांपते थे। इनको देश से इतना प्रेम था कि यदि कोई भी देश की तरफ बुरी निगाह करता, तो वह उसकी आंख फोड़ने में जरा भी नहीं सोचते थे।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने कहा कि डोकलाम में देश ने जनरल बिपिन रावत का पराक्रम देखा। जनरल रावत रणनीतिक विचारों के प्रति उत्साही थे। देश के पहले सीडीएस जनरल रावत भले ही आज हमारे बीच नही हैं, लेकिन देश की सेना में बड़े परिवर्तनों के लिए उन्हें सदैव याद रखा जायेगा।