Breaking NewsUttarakhand

क्रिकेट बैट से की कक्षा सात के छात्र की हत्या, पांच आरोपी गिरफ्तार

देहरादून। जनपद देहरादून के ऋषिकेश क्षेत्र के निकट चिल्ड्रन होम एकेडमी रानीपोखरी भोगपुर में कक्षा सात के छात्र की हत्या के मामले में रानीपोखरी पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी 19 वर्षीय छात्र शुभांकर पुत्र गंगाधर निवासी एमडीडीए कॉलोनी डालनवाला देहरादून और 19 वर्षीय लक्ष्मण पुत्र मदन राय निवासी बठिंडा पंजाब दोनों को हत्या करने, जबकि 51 वर्षीय मैनेजर प्रवीन मैसी पुत्र जगत सिंह मैसी निवासी बुवाखाल पौड़ी, पीटीआई अध्यापक 31 वर्षीय अशोक सोलोमन पुत्र सोनाराम निवासी बठिंडा पंजाब और 58 वर्षीय अजय कुमार पुत्र आसीम कुमार निवासी पौड़ी को घटना के साक्ष्य छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

घटना का सनसनीखेज खुलासा करते हुए थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि आरोपी 12वीं के छात्रों ने क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर छात्र की हत्या की थी। विवेचना के दौरान जानकारी हासिल हुई कि 10 मार्च को वासु ने चर्च जाते समय रास्ते की एक दुकान से बिस्कुट का पैकेट चोरी कर लिया , जिसकी शिकायत दुकानदार लेखपाल ने चर्च में जाकर की। इसके बाद प्रबंधन ने वासु को डांटा और अन्य छात्रों को भी बिना अनुमति के आउटपास जाने से रोकने के निर्देश जारी किए। इंसानियत की सभी हदें पार करते हुए आरोपी छात्रों ने पहले तो छात्र को क्रिकेट के बैट और विकेट से पीटा। जब छात्र अधमरा हो गया तो आरोपी उसे छत पर ले गए और उसे ठंडे पानी से नहलाया।
बच्चे की हालत गंभीर होने के बावजूद भी आरोपी नहीं रुके और उसे गंदा पानी पिलाया। इसके बाद उसे जबरदस्ती खाना खिलाया। जब बच्चा बेहोश हो गया तो आरोपी उसे स्टडी रूम में छोड़कर अपने कमरे में चले गए। वार्डन अजय ने वासु को बेहोश देख 11 मार्च को हिमालयन अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष ने बताया उनकी निशानदेही पर मारपीट में प्रयुक्त क्रिकेट के बैट व विकेट भी बरामद कर लिए हैं। सभी आरोपियों को बुधवार की सुबह कोर्ट में पेश किया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button