उत्तराखंड के हित के लिए हमेशा आवाज़ उठाती नज़र आती हैं जनसेवी भावना पांडे
जनसेवी भावना पांडे ने कहा कि हमें ईश्वर का सदैव धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने हमें लोगों की सहायता के लिए चुना है। इसलिए यदि आप सक्षम हैं तो किसी भी जरूरतमंद की मदद करने से कभी ना चूकें।

देहरादून। उत्तराखंड की बेटी, राज्य आंदोलनकारी एवं प्रसिद्ध समाजसेवी भावना पांडे किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने मधुर स्वभाव एवं जनसेवा के कार्यों से उन्होंने आम जनता के बीच अपनी एक खास व अलग पहचान बनाई है।
परोपकारी हृदय की धनी समाजसेवी भावना पांडे बीते काफी वर्षों से जनसेवा के कार्य कर रही हैं। पृथक उत्तराखंड राज्य की मांग को लेकर किए गए आंदोलन में भावना पांडे ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, वहीं उत्तराखंड के हित के लिए वे आज भी आवाज उठाती नजर आती हैं। चाहे मातृशक्ति की आवाज बनकर आंदोलन करना हो या फिर प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को उनका हक दिलवाना हो वे हर मोर्चे पर आगे खड़ी नजर आती हैं।
उत्तराखंड की बेटी भावना पांडे असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद को भी सदैव तत्पर रहती हैं। कोई भी हालात का सताया व दुखियारा इंसान यदि उनसे मदद मांगने आता है तो वे उस व्यक्ति की मदद करने से पीछे नहीं हटतीं। उन्हें अनेक मौकों पर लोगों की सहायता करते हुए देखा गया है। वहीं भावना पांडे का कहना है कि वे सामान्य एवं गरीब परिवार से उठकर सफलता के शिखर पर पहुंची हैं, उन्होंने गरीबी को बेहद करीब से देखा है इसलिए वे हर दुखियारे के दर्द को अपना दर्द समझती हैं।
जनसेवी भावना पांडे का कहना है कि भगवान ने ही उन्हें इस काबिल बनाया है कि आज वे अन्य लोगों की भी मदद कर पा रही हैं। उन्होंने कहा कि हमें ईश्वर का सदैव धन्यवाद देना चाहिए कि उन्होंने हमें लोगों की सहायता के लिए चुना है। इसलिए यदि आप सक्षम हैं तो किसी भी जरूरतमंद की मदद करने से कभी ना चूकें।