Breaking NewsSports

Cricket News: इस टीम के लिए सिर्फ इतने रुपए में खेलेगा ये खिलाड़ी, पढ़िए पूरी खबर

टीम इंडिया के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी वाशिंगटन सुंदर जो चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की स्क्वाड का भी हिस्सा हैं, उन्हें तमिलनाडु प्रीमियर लीग के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन में त्रिची ग्रैंड चोलस की टीम ने सिर्फ 6 लाख रुपए में अपना हिस्सा बना लिया।

Sports News: भारतीय टीम 19 फरवरी से शुरू होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा लेने के लिए 15 फरवरी को दुबई रवाना हो गई। टीम इंडिया की स्क्वाड में कुल 5 स्पिन गेंदबाज शामिल हैं, जिसमें एक नाम वाशिंगटन सुंदर का भी है। इस अहम टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद भारतीय टीम की खिलाड़ी इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन को खेलने में व्यस्त हो जाएंगे। इसी बीच 15 फरवरी को जब वाशिंगटन सुंदर टीम इंडिया की स्क्वाड के साथ दुबई रवाना हो रहे थे तो उसी समय तमिलनाडु प्रीमियर लीग के साल 2025 में खेले जाने वाले सीजन के लिए प्लेयर ऑक्शन चल रहा था। इसमें सुंदर को सिर्फ 6 लाख रुपए में त्रिची ग्रैंड चोलस ने अपना हिस्सा बना लिया जो काफी चौंकाने वाला जरूर है।

आईपीएल मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर को मिले थे 3.20 करोड़ रुपए

वाशिंगटन सुंदर की गिनती मैच विनर प्लेयर्स में की जाती है, जो बल्ले और गेंद दोनों से टीम को जीत दिलाने की काबिलियत रखते हैं। आईपीएल 2025 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वाशिंगटन सुंदर को अपनी टीम में शामिल करने के लिए फ्रेंचाइजियों के बीच काफी जंग भी देखने को मिली थी, जिसमें गुजरात टाइटंस की टीम ने आखिर में उन्हें 3 करोड़ 20 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। इसी बीच अब तमिलनाडु प्रीमियर लीग के प्लेयर ऑक्शन में सुंदर को सिर्फ 6 लाख रुपए में त्रिची ग्रैंड चोलस द्वारा हिस्सा बनाए जाने पर सभी फैंस को थोड़ा हैरानी जरूर हुई है। सुंदर इससे पहले शुरुआती 8 सीजन में सीचेम मदुरै पैंथर्स की टीम का हिस्सा रहे तो वहीं अब वह 9वें सीजन में त्रिची ग्रैंड चोलस की टीम से खेलते हुए दिखाई देंगे जिन्होंने अब तक एक बार भी ट्रॉफी अपने नाम नहीं की है।

Advertisements
Ad 9

इसे भी पढ़िए: Champions Trophy 2025 के लिए ICC ने खोला खजाना, पढ़िए पूरी खबर

विजय शंकर को ऑक्शन में मिले 18 लाख रुपए

तमिलनाडु प्रीमियर लीग के 9वें सीजन को लेकर हुए प्लेयर ऑक्शन में सुंदर के अलावा अन्य स्टार प्लेयर्स को लेकर बात की जाए तो उसमें विजय शंकर का नाम भी शामिल था, जिसमें उन्हें लायका कोवई किंग्स की टीम ने 18 लाख रुपए में अपनी टीम का हिस्सा बनाया। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स टीम का हिस्सा आंद्रे सिद्धार्थ को टीएनपीएल के ऑक्शन में लायका कोवई किंग्स ने 8.40 लाख रुपए में खरीदा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button