Breaking NewsNational

दिल्ली में शराब खरीदने के लिए उमड़ी भीड़, ये है वजह

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा शहर में 6 दिन के लॉकडाउन के ऐलान के बाद शराब की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ने लगी है। शहर के कई ठेकों के बाहर शराब के शौकीन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शराब खरीद रहे हैं लेकिन ज्यादात्तर ठेकों के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियम की धज्जियां उड़ाई जा रही है। पूर्वी दिल्ली के आनंद विहार, लक्ष्मी नगर से लेकर साउथ दिल्ली के पॉश इलाकों में भी शराब की दुकानों पर भारी भीड़ नजर आ रही है।

आपको बता दें कि दिल्‍ली में अगले सोमवार की सुबह तक लॉकडाउन लगा दिया है। यह लॉकडाउन आज (19 अप्रैल) की रात 10 बजे से प्रभावी होगा। लॉकडाउन की खबर आई तो शराब के शौकीनों का तो जैसे चैन ही छिन गया। फौरन नजदीकी ठेके की तरफ दौड़ पड़े।

कई जगह दुकानों के बाहर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं। कुछ दुकानों पर सोशल डिस्‍टेसिंग के नियमों की धज्जियां उड़ती नजर आईं। कुल मिलाकर नजारा वैसा ही है जैसा पिछली बार लॉकडाउन के बाद शराब की दुकानें खोलने पर हुआ था।

इंजेक्शन फायदा नहीं करेगा.. शराब खरीदने आई महिला का तर्क तो सुनिए

खान मार्केट स्थित शराब की इस दुकान के बाहर बड़ी संख्‍या में लोग जमा थे। सोशल डिस्‍टेंसिंग के बारे में तो जैसे इन लोगों को पता ही नहीं था या शायद शराब लेने की कुछ ज्‍यादा ही जल्‍दी थी।

लाइन लगाकर अपनी बारी के इंतजार में हैं लोग

तस्‍वीर गोल मार्केट एरिया में शराब की एक दुकान की है। यहां लोग लाइन लगाकर अपनी बारी आने का इंतजार कर रहे हैं। मगर सोशल डिस्‍टेंसिंग की यहां भी किसी को कोई खास परवाह नहीं है।‘हफ्ते भर का इंतजाम तो हो गया भाई’

दिल्‍ली सरकार ने 6 दिन का लॉकडाउन किया है। ऐसे में लोग उसी हिसाब से शराब का स्‍टॉक खरीद कर ले जा रहे हैं।

भीड़ी इतनी बढ़ी कि दुकानों के शटर डाउन

दिल्ली में लॉकडाउन का ऐलान होने के बाद हफ्ते भर का कोटा जमा करने के लिए लोग शराब की दुकानों पर टूट पड़े। इसमें से कुछ लोग जहां बैग भर-भरकर ले आए, वहीं कुछ के हाथ नाउम्मीदी लगी।दिल के अरमा… खाली हाथ लौटना पड़ा घर

भीड़ बढ़ने के बाद पुलिस के सक्रिय होने से कुछ वाइन शॉप ने अपने शटर गिरा दिए। जिससे घर से शराब लेने के लिए दौड़े कुछ लोगों को खाली हाथ ही वापस लौटना पड़ा।

लॉकडाउन का ऐलान करते वक्त क्या बोले केजरीवाल

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पिछले 24 घंटे के दौरान दिल्ली में लगभग 23,500 केस आए हैं। दिल्ली में संक्रमण की दर बहुत ज्यादा बढ़ गई है। दिल्ली में बेड्स की भारी कमी हो रही है। रोजाना 25 हजार मरीज अगर आएंगे तो कोई भी व्यवस्था चरमरा सकती है। आईसीयू बेड दिल्ली में लगभग खत्म हो चुके हैं, 100 से भी कम बचे हैं, ऑक्सीजन की भारी कमी है।

उन्होंने कहा कि परसों रात को हादसा होते होते बचा ऑक्सीजन की कमी की वजह से। उन्होंने कहा, “दिल्ली में दवाओं की कमी हो रही है। ये सारे तथ्य मैंने आपको डराने के लिए नहीं बताए हैं, ये सारी परिस्थिती है और अगला कदम क्या उठाना है। इसपर चर्चा करने के लिए बात कर रहा हूं।” अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली की पहले भी जीत हुई थी, अब भी जीत होगी। *साभार: एएनआई

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button