Breaking NewsUttarakhand

देहरादून के इन इलाकों में तीन मई तक लगा कर्फ्यू, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी देहरादून में आगामी तीन मई तक कर्फ्यू घोषित कर दिया गया है। इस दौरान निजी वाहनों को भी अनुमति नहीं होगी।

यह कर्फ्यू सोमवार 26 अप्रैल शाम सात बजे से तीन मई सुबह पांच बजे तक लागू रहेगा। देहरादून जिले के नगर निगम ऋषिकेश, देहरादून और छावनी परिषद गढ़ी कैंट व क्लेमनटाउन में पूर्ण कर्फ्यू लागू रहेगा। इस दौरान निजी वाहनों का आवागमन भी पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

इन सेवाओं को सशर्त छूट रहेगी:

-फल, सब्जी, डेरी, बेकरी, मीट-मछली, राशन, सरकारी सस्ता गल्ला, पशुचारे की दुकान शाम चार बजे तक ही खुल सकतींं हैं।
-पेट्रोल पंप, गैस आपूर्ति व दवा की दुकानें पूरे समय खुली रहेंगी।
-आवश्यक सेवा से जुड़े वाहनों और सरकारी वाहनों को केवल ड्यूटी हेतु आवागमन की छूट रहेगी।

पढ़िये पूरी गाइडलाइंस:

20210425_204126

 

20210425_204103

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button