‘दबंग 3’ में एक और ‘खान’ की एंट्री
मुम्बई। सलमान खान की बहुप्रतीक्षित फिल्म दबंग 3 को लेकर फिर से सुर्खियां बनने लगी हैं। कुछ ही दिनों पहले खबरें तेज़ थी कि आखिर फिल्म के निर्देशन का जिम्मा कौन निभाने वाला है.. क्योंकि अरबाज़ खान ने सिरे से इंकार कर दिया। फिर फिल्म से प्रभुदेवा का नाम जुड़ा.. लेकिन ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो “दबंग 3” का निर्देशक सब्बीर खान करने वाले हैं। सब्बीर खान.. जिन्होंने टाईगर श्राफ के साथ ‘बागी’ और ‘मुन्ना माइकल’ जैसी फिल्में बनाई हैं। अब चुलबुल पांडे को डाइरेक्ट करने वाले हैं।
इस खबर को सब्बीर खान ने कंफर्म करते हुए कहा- ‘हां, मैंने दबंग 3 से जुड़ी प्लान पर काम करना शुरु कर दिया है। लेकिन अभी मैं फाइनल कुछ नहीं कह सकता। मैं खुश हूं कि इस प्रोजेक्ट के लिए मेरे बारे में सोचा गया.. मैं उम्मीद करता हूं कि चुलबुल पांडे की कहानी को मैं दिलचस्प बना पाउंगा।’
बता दें, सलमान खान ने सब्बीर खान की शुरुआती दिनों में काफी मदद की थी। सलमान की वजह से ही सब्बीर को डेविड धवन की फिल्म में बतौर असिस्टेंट डाइरेक्टर रखा गया था। खुद निर्देशक ने इन बातों को शेयर किया और कहा, सलमान भाई ने मेरे सपनों को उड़ान दी है।
बहरहाल, यहां जानें दबंग 3 से जुड़ी बातें-
चुलबुल पांडे की कहानी:-
कहानी चुलबुल पांडे की होगी.. दबंग और दबंग 2 में दिखाई कहानी से पहले उसकी लाइफ क्या हुआ.. वह कैसे चुलबुल पांडे बना.. फ्लैशबैक में यही दिखाया जाएगा। जबकि बाकी फिल्म में आज की कहानी दिखाई जाएगी।
अरबाज़ खान ने कहा-
दबंग 3 जरूर बनेगी। मैं और सलमान साथ बैठकर इस पर बात करने वाले हैं। इस साल से तैयारी शुरु हो जाएगी। 2018 में हम फिल्म पर काम करना शुरु कर देंगे। फिल्म को एक साल का समय लगेगा। 2019 में फिल्म रिलीज हो सकती है। बता दें, अरबाज़ फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे।
लूलिया वंतूर की एंट्री:-
अफवाहों की मानें तो, दबंग 3 में लूलिया वंतूर के लिए भी अहम किरदार लिखा जा रहा है। हालांकि लूलिया फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा को रिप्लेस नहीं कर रही हैं, बल्कि फिल्म में दोनों होगीं।
अरबाज़ नहीं हैं फिल्म के निर्देशक:-
सलमान ने कहा, दबंग 3 की तैयारी शुरु होते ही अरबाज़ ने मुझसे कहा- बहुत अच्छा, लेकिन मैं इसे निर्देशित नहीं करूंगा। मैं केवल इसे प्रोड्यूस करूंगा। इस पर मैंने कहा, ‘बहुत अच्छा, हम इसके लिए कोई अच्छा निर्देशक ढूंढ़ लेंगे’।
फिल्म के राइटर:-
फिल्म के मुख्य राइटर है दिलीप शुक्ला। इन्होंने पहली दो फिल्में लिखी हैं। वहीं, कहानी लिखने के दौरान सलमान खान भी सलाह देते हैं। उनकी सलाह भी फिल्म के लिए काफी मायने रखती है।
सोनाक्षी सिन्हा होंगी या नहीं:-
सोनाक्षी सिन्हा फिल्म का हिस्सा होंगी.. लेकिन उम्मीद है कि एक और एक्ट्रेस को भी जोड़ा जाएगा। फिल्म में कुछ नए किरदार जुड़ने वाले हैं। लेकिन उम्मीद है सोनाक्षी फिल्म में दिखेंगी।