‘डब्बू अंकल’ को मिला सलमान से मिलने का मौका

मुम्बई। आज के इंटरनेट के युग में कोई भी व्यक्ति एक दम से सेलेब्रिटी बन सकता है। संजीव श्रीवास्तव नाम का ऐसा ही एक शख्स पिछले हफ्ते देखते ही देखते इंटनेट पर ‘वायरल संसेशन’ बन गया। संजीव का एक डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर अचानक वायरल हो गया और हर सोशल प्लैटफॉर्म पर छा गया। इसी के बाद से संजीव को ‘डांसिंग अंकल’ कह कर पुकारा जाने लगा। शादी में शूट किए गए इस वीडियो के वायरल होने के बाद संजीव श्रीवास्तव उर्फ ‘डब्बू अंकल’ की जिंदगी एक दम बदल गई। अचानक स्टार बनने के बाद संजीव को अब सलमान खान से मिलने का मौका भी मिलने जा रहा है।
जी हां, सोनी एंटरटेनमेंट का शो दस का दम में इस बार ‘डांसिंग अंकल’ संजीव श्रीवास्तव को बुलाया जाएगा। शो में आकर संजीव को सलमान खान से मिलने का भी मौका मिलेगा। एक रिपोर्ट के अनुसार, ‘डांसिंग अंकल’ सलमान के शो का हिस्सा बनने जा रहे हैं। हाल ही में संजीव सुपरस्टार सुनील शेट्टी से भी मिले थे। इसके चलते संजीव को सुनील के प्रोडक्शन हाउज की ऐड करने का भी मौका मिला।
इस वक्त भी संजीव की वह डांसिंग वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही है जिसमें वह गोविंदा स्टाइल में डांस करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को एक्टर अर्जुन कपूर, रवीना टंडन, अनुष्का शर्मा जैसे बड़े-बड़े स्टार्स ने भी अपने अकाउंट से शेयर किया। साथ ही इन सबने इसे अपने अपने ट्विटर पर भी शेयर किया। संजीव के इस डांस वीडियो को खुद गोविंदा ने भी खूब सराहा था। बता दें, डांसिंग अंकल गोविंदा के गाने ‘आपके आ जाने से’ में कमाल का परफॉर्मेंस देते दिख रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पूर्व प्रिया प्रकाश वाॅरियर नाम की साधारण सी दिखने वाली एक लड़की इंटरनेट की दुनिया में तहलका मचा चुकी हैं। प्रिया के आंख मारने का वीडियो सोशल मीडिया में ऐसा वायरल हुआ कि रातोंरात वह स्टार बन गई और उन्हें ग्लैमर की दुनिया में कई वीडियो एलबम और एड फिल्मों में काम भी मिलने लगा। यही नहीं उनके पास कई फिल्मों के आॅफर भी आ रहे हैं।