डाटकाली के निकट बनी टनल का सीएम ने किया उद्घाटन
देहरादून। देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर डाटकाली मंदिर के पास 57 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई डबल लेन टनल आज से खुल गई। भारत रत्न इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर इस टनल को नाम दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को तय समय से 8 महीने पूर्व टनल बनाने पर शुभकामनाएं दीं।
शनिवार को नई टनल से वाहनों का संचालन शुरू हो जाने के बाद पुरानी टनल से लगने वाले जाम से निजात मिल गई। डाटकाली की नई टनल बनने के बाद राजमार्ग की दूरी 1.5 किलोमीटर कम हो जाएगी। पुरानी टनल डाटकाली मंदिर से होकर जाती है और लंबे घुमाव के चलते दूरी बढ़ जाती थी। नई टनल में मंदिर बाईपास हो जाएगा और इस तरह दूरी भी कम हो जाएगी।
टनल परियोजना पर एक नजर
लागत : करीब 57 करोड़ रुपये
आकार : डबल लेन
लंबाई : 800 मीटर
टनल का मुख्य भाग : 340 मीटर
उत्तर प्रदेश की तरफ : 205 मीटर
उत्तराखंड की तरफ : 255 मीटर