दाऊद इब्राहिम को भी टिकट दे सकती है भाजपाः किशोर
देहरादून। भाजपा द्वारा उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करने के बाद कांग्रेस ने निशाना साधा है। उत्तराखंड मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि जिन पर भाजपा घोटालों का आरोप लगाती थी वह अब उसी पार्टी का हिस्सा है। वहीं प्रदेश अध्यक्ष किशोर उपाध्याय ने कहा कि भाजपा फायदे के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को भी टिकट दे सकती है।
मंगलवार को मीडिया से मुखातिब होते हुए कांग्रेस ने भाजपा पर निशाना साधा। हरीश रावत ने विधानसभा में हंगामे के बहाने बीजेपी को निशाने पर लिया। उन्होंने कहा कि पॉलीहाउस घोटाले से लेकर भूमि घोटाले तक के सूत्रधार जिनपर कभी बीजेपी आरोप लगाती थी अब वही भाजपा में हैं।
इस दौरान भाजपा के टिकट बंटवारे में एक ही परिवार के कई लोगों को टिकट देने पर मुख्यमंत्री हरीश रावत ने चुटकी ली। रावत ने कहा कि दलबदलुओं का झंडा बीजेपी में बुलंद है।
हरीश रावत ने कहा कि ये घटनाक्रम बताते हैं कि मुझे कितने विरोध में काम करना पड़ा। मेरे सामने चुनौती थी कि आपदा राहत का कार्य करुं या सरकार बचाऊं। हरीश रावत ने अपील की कि जनता पूरा कार्यकाल देखे। ये चुनाव उत्तराखंडियत और खान खंड वाली भाजपा के बीच है।