करंट लगने से केबल ऑपरेटर की मौत, पढ़िये पूरी खबर

देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के इंदिरा कॉलोनी, चुकखुवाला क्षेत्र में बीती रात 8 बजे के लगभग विद्युत पोल के निकट सीढ़ी पर चढ़े एक केबल ऑपरेटर की करंट लगने से मौत हो गयी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहन भट्ट पुत्र विद्या दत्त भट्ट निवासी इंदिरा कालोनी चुक्कूवाला जो केबल ऑपरेटर का कार्य करते थे। उन्होंने कल रात्रि लगभग 8:00 बजे केबल ठीक करने के लिए टेलीफोन के खंभे पर सीढ़ी लगाई गई थी। सीढ़ी के पास ही बिजली का खंभा था, शायद बिजली के खम्भे से करंट का झटका लगने पर अचानक सीढ़ी से नीचे गिर गये। जिससे उन्हें गंभीर चोट लग गयी थी।

उन्हें तत्काल ही महंत इंद्रेश अस्पताल में भर्ती किया गया था। आज दोपहर उपचार के दौरान उनकी मृत्यु हो गई। पुलिस के द्वारा मृतक का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम करवाया गया। जिसके पश्चात मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया।
जानकारी के अनुसार रविवार शाम मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। मोहन भट्ट अपने पीछे पत्नी व तीन बेटियों को बिलखता छोड़ गये हैं। मोहन भट्ट के चले जाने के बाद अब उनके परिजनों के सामने रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है।