Breaking NewsUttarakhand

देहरादून के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर पुलिस ने कार से 3,65,000 रुपए किए बरामद

देहरादून, [जेएनएन]: क्लेमेनटाउन थाना क्षेत्र के आशारोड़ी चेक पोस्ट पर चेकिंग के दौरान चुनाव के लिए गठित सचल दस्ते ने एक कार से 3,65,000 रुपए बरामद किए। कार चालक के रुपये के बारे में संतोषजनक जवाब न पाने के कारण नगदी को जब्त कर आयकर विभाग को सूचना दे दी गई है।

एसपी सिटी अजय सिंह ने बताया कि आशारोड़ी चेक पोस्ट पर देर रात सचल दस्ते की टीम वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान दिल्ली की ओर से आ रही एक कार को रोककर जांच की गई तो उसमें से तीन लाख 65 हजार रुपए बरामद हुए।

कार चालक देवेश कटारिया निवासी ओल्ड डालनवाला ने बताया कि वह राजस्थान से आ रहे हैं। देहरादून में किसी जमीन की रजिस्ट्री करानी है। यह पैसे उसी के हैं। मगर देवेश कटारिया रुपए निकालने के बारे में बैंक का कोई दस्तावेज नहीं दिखा सके।

लिहाजा नकदी को जब्त कर लिया गया है। मामले को आयकर विभाग के सुपुर्द किया जा रहा है। मौके पर एसओ क्लेमेनटाउन हरिओम चौहान भेजा गया है। देवेश कटारिया देहरादून में आंध्रा बैंक में कर्मचारी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button