देहरादून को मिला एक और रेलवे ओवरब्रिज, मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
देहरादून। उत्तराखण्ड की राजधानी देहरादून को शुक्रवार को एक और रेलवे ओवरब्रिज मिल गया। मोहकमपुर में नवनिर्मित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) का नाम पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम ‘अटल सेतु’ रखा गया है। आरओबी के नामकरण के साथ ही मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शुक्रवार सुबह 10 बजे इसका विधिवत उद्घाटन कर दिया। इसके बाद यहां वाहन सरपट दौड़ने लगे, जिससे लोगों को खासी राहत मिली।
जिस घड़ी का दूनवासियों को बेसब्री से इंतजार था, वह आ गई है। मोहकमपुर स्थित रेलवे ओवर ब्रिज (आरओबी) उद्घाटन के बाद वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया। अब देहरादून से हरिद्वार व दिल्ली आने-जाने की राह सुगम हो जाएगी और लोग जाम में फंसे बिना अपने गंतव्य तक पहुंच सकेंगे।
हरिद्वार-देहरादून राजमार्ग के इस हिस्से पर रेलवे क्रॉसिंग होने के चलते ट्रेनों की आवाजाही के दौरान वाहनों को इंतजार तो करना ही पड़ता था, साथ ही इससे राजमार्ग के दोनों तरफ लंबा जाम भी लग जाता था। स्थानीय लोग आरओबी के नीचे से आराम से गुजर सकेंगे। इसके लिए यहां पर एक सब-वे भी प्रस्तावित है और पैदल यात्रियों के रेलवे क्रॉसिंग पार करने के लिए एक फुटओवर ब्रिज भी बनाया जा रहा है।