देहरादून में शराब की दुकानों में धड़ल्ले से बेची जा रही है ओवररेट शराब
देहरादून। राजधानी देहरादून के लगभग सभी शराब के ठेकों पर कालाबाजारी का सिलसिला चरम पर है। जहां धडल्ले से शराब को निर्धारित दाम से कहीं अधिक कीमतों में ग्राहकों को बेचा जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नगर के आईएसबीटी, सहारनपुर रोड, आराघर, ईसी रोड, राजपुर रोड और बिंदाल आदि क्षेत्रों की शराब की दुकानों पर खुलेआम ओवर रेट पर शराब बेची जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन ठेकों पर कार्यरत सेल्समैनों के द्वारा जहां शराब के पव्वों पर दस से 15 रूपये, हाफ पर 20 से 25 रूपये और बोतल पर 25 से 30 रूपये तक ओवर रेट वसूला जा रहा है। इस बारे में कई मर्तबा ग्राहकों द्वारा शिकायतें सुनने में आई हैं। कई लोगों के द्वारा इस समस्या को लेकर आबकारी विभाग के बड़े अधिकारियों से भी शिकायत की गई है किंतु अभी तक विभाग के द्वारा ऐसे शराब के ठेकों और तथाकथित सेल्समैनों पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। फलस्वरुप शराब की कालाबाजारी बदस्तूर जारी है।
ओवर रेट के साथ ही दुकान बंद होने की निर्धारित समय सीमा के बाद भी शराब के ठेकों पर गुपचुप तरीके से शटर उठाकर ऊंचे दामों में शराब की बिक्री की जा रही है, जो वाकई हैरान करने वाली बात है। ऐसा नहीं है कि इस बात की जानकारी स्थानीय प्रशासन या राज्य सरकार को नहीं है किंतु सब कुछ जानने के बावजूद भी प्रशासन, आबकारी विभाग और राज्य सरकार मूक दर्शक बने देख रहे हैं और शराब के शौकीन आम लोगों की जेब पर धड़ल्ले से डाका डाला जा रहा है।
कई बार ओवर रेट के चलते ग्राहक और दुकानदारों के बीच हाथापाई तक की नौबत आ जाती है यदि समय रहते आबकारी विभाग के द्वारा ऐसे शराब के ठेकों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कार्रवाई न की गई तो यह समस्या और विकराल रूप ले सकती हैं।