Breaking NewsUttarakhand

देहरादून में अब केवल मास्क पहले लोगों को ही दिया जाएगा पेट्रोल-डीज़ल

देहरादून। कोरोना वायरस के चलते देशभर में लॉकडाउन किया गया है। वहीं उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कोरोना से बचाव और संक्रमण को रोकने के लिए अब पेट्रोल पंप संचालक भी आगे आए हैं। संचालकों ने पेट्रोल पंपों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। जो भी व्यक्ति मास्क पहनकर नहीं आएगा, उसे पेट्रोल-डीजल नहीं दिया जाएगा।

इसके लिए प्रत्येक पेट्रोल पंपों पर नो मास्क, नो फ्यूल के बैनर व पोस्टर चिपकाए गए हैं। कोरोना के संक्रमण को रोका जा सके, इसके लिए राज्य सरकार ने प्रत्येक सार्वजनिक स्थान पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है। ऐसे में दून के पेट्रोल पंप संचालक भी सरकार के साथ खड़े हो गए हैं। रविवार को देहरादून पेट्रोल पंप ऐसोसिएशन ने बैठक कर सभी पेट्रोल पंपों पर मास्क को अनिवार्य कर दिया है।

एसोसिएशन के मीडिया प्रवक्ता विवेक गोयल ने कहा कि कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए एसोसिएशन ने यह निर्णय लिया है। कहा कि अब जो भी पेट्रोल पंपों पर बिना मास्क के आएगा, उसे पेट्रोल डीजल नहीं दिया जाएगा। इसके लिए सभी पेट्रोल पंपों पर नो मास्क, नो फ्यूल के बैनर पोस्टर लगा दिए गए हैं। कहा कि जो भी पेट्रोल पंप संचालक इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ एसोसिएशन कार्रवाई करेगा।

No mask No fuel

वहीं दूसरी ओर गैस डिलीवरी करने वाले कर्मचारी भी अब लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक करेंगे। गैस डिलीवरी करते समय वह लोगों को घर में रहने, मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग की अपील करेंगे। साथ ही आरोग्य सेतु एप और लॉकडाउन के नियमों की जानकारी देंगे। शहर में हर दिन करीब 12 से 15 हजार सिलिंडरों की होम डिलीवरी होती है।

16 अप्रैल को केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने करीब 800 डिलीवरी कर्मचारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग से बात की थी। मंत्री ने कहा कि कोरोना वॉरियर्स की तरह वह भी लोगों की सेवा कर रहे हैं। ऐसे में वे लोगों को जागरूक भी करें। साथ ही लॉकडाउन के नियमों, सोशल डिस्टेसिंग और मास्क पहनने के लिए प्रेरित करने को कहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button