देहरादून में अवैध रूप से रह रहे दो बांग्लादेशी चढ़े पुलिस के हत्थे
देहरादून। पटेल नगर थाना पुलिस ने अभिसूचना इकाई के साथ मिलकर देहरादून में बिना वीजा के अवैध रूप से रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटेल नगर पुलिस ने अभिसूचना इकाई के साथ मिलकर बाहरी देशों से बिना पासपोर्ट के निवास कर रहे बांग्लादेशियों के विरुद्ध अभियान चलाते हुए माजरा प्रधान वाली गली के पास से बांग्लादेशी नागरिक नजरुल इस्लाम पुत्र हाली मोहल्ला निवासी ग्राम बोडोवाडिया थाना चीतलमारी जिला बाघेल घाट बांग्लादेश व अभियुक्त सहफूल पुत्र मोहम्मद हसन निवासी उपरोक्त को गिरफ्तार किया।
आरोप है कि उक्त दोनों व्यक्ति अवैध रूप से बीते काफी दिनों से देहरादून में छिपकर रह रहे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों को विदेशी अधिनियम 1946 व पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार किया गया।
आरोपियों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में विदेशी अधिनियम व पासपोर्ट अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। उक्त दोनों आरोपियों से बरामद पासपोर्ट आधार कार्ड डीएल व पहचान पत्र की जांच की जा रही है।
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने कुबूल किया कि वे लंबे समय से भारत में रह रहे हैं। पुलिस के अनुसार दोनों आरोपी करीब 15-20 सालों से देहरादून में अवैध रूप से रह रहे हैं।