Breaking NewsUttarakhand
देहरादून में बढ़ रही डेंगू के मरीजों की संख्या, जारी हुआ अलर्ट
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बृहस्पतिवार को दून अस्पताल में भर्ती दो और मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई। इनमें से एक मरीज शास्त्री नगर तो दूसरा गढ़ी कैंट इलाके से है। देहरादून में अब तक डेंगू के 10 मरीजों सामने आ चुके हैं।
डेंगू के लिहाजा से रायपुर क्षेत्र के अधोईवाला व चंदरनगर इलाके को संवेदनशील बताया जा रहा है। इन्हीं इलाकों से अब तक सात मरीजों में डेंगू की पुष्टि हो चुकी है। मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसके गुप्ता ने बताया कि सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।
दून अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केके टम्टा ने बताया कि अस्पताल के डेंगू वार्ड में बेडों की संख्या जरूरत पड़ने पर आठ से बढ़ाकर 12 की जा सकती है। उन्होंने बताया कि फिलहाल तीन मरीज भर्ती हैं। बाकी मरीजों को प्राथमिक इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई है।