देहरादून में बनेगा सैन्य धाम: मुख्यमंत्री
देहरादून। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड के पांचवें धाम के रूप में सैन्य धाम की बात कही थी, यह सैन्य धाम देहरादून में बनेगा। इसके लिए नगर निगम से 60 बीघा भूमि का प्रबंध हो गया है। बजट की व्यवस्था भी कर दी गई है। मुख्यमंत्री सोमवार को राजधानी के एक होटल में सैनिक सम्मेलन ‘मेरे सैनिक, मेरा अभिमान ॑ को संबोधित कर रहे थे।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ‘हमारे लिए सैनिकों का सम्मान सबसे बढ़कर है। सेना का सम्मान करना, अपने देश का सम्मान करना है। जिस राज्य में सेना का सम्मान नहीं होता, वहां किसी का सम्मान नहीं होता। उन्होंने कहा कि हमेशा शक्ति की ही पूजा होती है।
जिस देश की सैन्य शक्ति मजबूत है, दुनिया उसे सम्मान देती है। बलि बकरे की दी जाती है, शेर की नहीं। लड़ाई शस्त्र और शास्त्र से जीती जाती है। सेना मजबूत होने से ही देश मजबूत रहेगा। जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने पर बोलते हुए कहा कि कश्मीर में इसकी वजह से बहुत सी समस्याएं थीं। अब इसके हटने से कश्मीरी खुली हवा में सांस ले रहे हैं। आज कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है।