देहरादून में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप: वायरल हो रहा पॉज़िटिव रिपोर्ट का लेटर, जानिए क्या है हकीकत
देहरादून, (शुभम पुरोहित)। इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस वजह से अबतक कई लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। वहीं कोरोनावायरस को लेकर देहरादून में वायरल एक लेटर से हड़कंप मच गया। इसमें शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने की बात कही गई है। आज दोपहर तक यह आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।
मामले को लेकर जब दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना से बात की गई तो उन्होंने इस लेटर को लापरवाही बताया। कहा कि विभागाध्यक्ष द्वारा लेटर में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने की बात गलती से लिखी गई है। इसके लिए विभागाध्यक्ष से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभागाध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार की है। विभागाध्यक्ष का कहना है कि यह मरीज अन्य जगह के हैं और उन्होंने गलती से ऐसा लिख दिया है। उन्होंने लिखित माफीनामा भी दे दिया है।
-संक्रमित मरीज को गंभीर थकावट महसूस होती है।
-मरीज को गंभीर जुकाम हो जाता है।
-खांसी होने के साथ ही कफ निकलता है।
-गले में घाव होने जैसा महसूस होता है।
-तेज बुखार के साथ सिरदर्द होता है।
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
-अधिक से अधिक पानी पिएं।
-जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहें।
-छींकने व खांसी आने पर रुमाल का इस्तेमाल करें।
-दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही सेेनेटाइजर लगाएं।