Breaking NewsUttarakhand

देहरादून में कोरोना वायरस को लेकर हड़कंप: वायरल हो रहा पॉज़िटिव रिपोर्ट का लेटर, जानिए क्या है हकीकत

देहरादून, (शुभम पुरोहित)। इन दिनों दुनिया भर में कोरोना वायरस की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है। इस वजह से अबतक कई लोग अपनी जानें गवां चुके हैं। वहीं कोरोनावायरस को लेकर देहरादून में वायरल एक लेटर से हड़कंप मच गया। इसमें शहर के एक बड़े निजी अस्पताल में कोरोना के मरीजों की पुष्टि होने की बात कही गई है। आज दोपहर तक यह आग की तरह सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा।

हुआ यूं कि दून मेडिकल कॉलेज के फोरेंसिक मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष का एक लेटर वायरल होते ही स्वास्थ्य महकमे में हड़कंप मच गया। बल्कि इस पत्र ने आम लोगों में भी खौफ भर गया। इस लेटर में प्राचार्य को मास्क, सैनिटाइजर, कैप आदि की डिमांड भेजी गई है। जिसमें एक निजी अस्पताल में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने की बात भी लिखी है। लेटर में कहा गया है कि देहरादून के एक नामी अस्पताल में मरीज कोरोना वायरस से ग्रसित पाए गए हैं।
वायरल हुआ लेटर जिसकी वजह से मच गया हड़कंप
मरीजों की पुष्टि का वायरल हुआ लेटर जिसकी वजह से मच गया हड़कंप

मामले को लेकर जब दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सायना से बात की गई तो उन्होंने इस लेटर को लापरवाही बताया। कहा कि विभागाध्यक्ष द्वारा लेटर में कोरोना वायरस के मरीजों की पुष्टि होने की बात गलती से लिखी गई है। इसके लिए विभागाध्यक्ष से लिखित स्पष्टीकरण मांगा गया है। विभागाध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार की है। विभागाध्यक्ष का कहना है कि यह मरीज अन्य जगह के हैं और उन्होंने गलती से ऐसा लिख दिया है। उन्होंने लिखित माफीनामा भी दे दिया है।

कोरोनावायरस के चलते देहरादून नगर निगम में मेयर सुनील उनियाल गामा ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ बैठक की। वहीं भाजपा ने प्रदेश में होली के सारे कार्यक्रम में भी निरस्त कर दिए हैं। यह जानकारी भाजपा प्रवक्त देवेंद्र भसीन के दी।

वहीं उत्तराखंड नर्सेज सर्विसेज एसोसिएशन ने उत्तराखंड जनरल ओबीसी इंप्लाइज एसोसिएशन की बेमियादी हड़ताल को नैतिक समर्थन देने का फैसला किया है। एसोसिएशन की प्रदेश महामंत्री कांति राणा ने समर्थन की घोषणा की। उन्होंने कहा कि राजकीय नर्सेज भी एसोसिएशन के धरना प्रदर्शन में शामिल होकर प्रमोशन में आरक्षण का विरोध करेंगी।
लेकिन अति आवश्यक सेवाएं और कोरोना वायरस के हाई अलर्ट के कारण अभी नर्सेज अपनी सेवाएं बाधित नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि यह आम जनमानस के जीवन और स्वास्थ्य से जुड़ा संवेदनशील मामला है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि वह प्रमोशन पर लगी रोक को तत्काल प्रभाव से हटाए और गतिरोध को खत्म करे।
कोरोनावायरस से संक्रमित मरीज के लक्षण:
-संक्रमित मरीज को गंभीर थकावट महसूस होती है।
-मरीज को गंभीर जुकाम हो जाता है।
-खांसी होने के साथ ही कफ निकलता है।
-गले में घाव होने जैसा महसूस होता है।
-तेज बुखार के साथ सिरदर्द होता है।
कैसे करें बचाव:
-भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें।
-अधिक से अधिक पानी पिएं।
-जुकाम, खांसी से पीड़ित व्यक्ति से दूरी बनाकर रहें।
-छींकने व खांसी आने पर रुमाल का इस्तेमाल करें।
-दिन में कई बार साबुन से हाथ धोने के साथ ही सेेनेटाइजर लगाएं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button