Breaking NewsSportsUttarakhand
देहरादून में गेंदबाजी का हुनर दिखाएंगे ये मशहूर क्रिकेटर
देहरादून। यदि सब कुछ ठीक रहा तो शीघ्र ही देहरादून के स्टेडियम में क्रिकेट के कुछ मशहूर सितारे अपनी गेंदबाजी का हुनर दिखाते नज़र आयेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीसीसीआई के घरेलू सत्र के रणजी, विजय हजारे ट्रॉफी समेत अन्य टूर्नामेंट के करीब 60 मुकाबले उत्तराखंड में खेले जाएंगे।
रणजी में उत्तराखंड का मुकाबला जम्मू कश्मीर के साथ होगा। इसमें इरफान पठान जेएंडके की ओर से खेलते नजर आएंगे। वहीं हरियाणा की रणजी टीम से भारतीय टीम के प्रमुख फिरकी गेंदबाज युजवेंद्र चहल और मोहित शर्मा खेलते हैं। ऐसे में उनके देहरादून आने की पूरी संभावनाएं हैं। यह मैच दून के रायपुर क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
बीसीसीआई की ओर से शुक्रवार शाम को जारी शेड्यूल के अनुसार उत्तराखंड में विजय हजारे ट्रॉफी के 36 लीग व सात नॉकआउट मैच होंगे। इसके अलावा रणजी, कर्नल सीके नायडू, विजय मर्चेंट, सीके नायडू ट्रॉफी के करीब 15 मैच उत्तराखंड को मिले हैं।
हालांकि, अभी कुछ मैचों की तिथि व आयोजन स्थल को लेकर स्थिति साफ नहीं हो पाई है। बीसीसीआई के लोकल कोर्डिनेटर दीपक पांडे ने कहा कि फिक्सचर इंटरनल व वर्किंग के लिए जारी किया है। अभी आयोजन स्थल का फैसला नहीं हो पाया है। बीसीसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर दर्शकों के लिए जल्द शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा।