Breaking NewsUttarakhand

देहरादून में होगा टपकेश्वर महादेव की भव्य शोभायात्रा का आयोजन

देहरादून। द्रोण नगरी की धन्य धरा पर श्री श्री 108 महंत माया गिरी जी महाराज के पावन सानिध्य में एक सप्ताह तक चलने वाले धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन होने जा रहा है। ऊक्त कार्यक्रम का आयोजन आगामी 24 अगस्त से लेकर 1 सितम्बर किया जाएगा। इस दौरान भव्य शोभायात्रा, विशाल भंडारा, भजन संध्या एवं समापन समारोह आदि महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। कार्यक्रम के दौरान जहां भव्य शोभायात्रा और विशाल भंडारा शुक्रवार 4 अगस्त 2018 को आयोजित किये जायेंगे, तो वहीं भजन संध्या एवं समापन समारोह 1 सितम्बर को होगा।

इस दौरान आदि अनादि भगवान श्री टपकेश्वर महादेव जी द्वारा भव्य शोभायात्रा के दौरान नगर परिक्रमा की जाएगी। कार्यक्रम का आयोजन गढ़ी कैंट स्थित पौराणिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर परिसर में किया जाएगा। यह महाआयोजन श्री टपकेश्वर महादेव सेवादल समिति के द्वारा कराया जा रहा है। इस महाआयोजन में विशेष अतिथि के तौर पर शामिल होने के लिए समित द्वारा सुप्रसिद्ध समाजसेवी सचिन जैन को आमंत्रित किया गया है।

गौरतलब है कि श्री जैन पिछले काफी वर्षों से समाजसेवा के कार्यों को करते आ रहे हैं। इसके साथ ही वे धार्मिक कार्यों में भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहते हैं। अभी हाल ही में उन्होंने श्री जगन्नाथ रथयात्रा के सफल आयोजन में आयोजन समिति के महासचिव के तौर पर अपनी भूमिका निभाई थी एवं कार्यक्रम के सफलता पूर्वक समापन में अपनी जी-जान लगा दी थी। कहना न होगा कि धार्मिक कार्यों में अपनी रूचि के चलते उन्होंने समाज में एक अलग पहचान बनाई है।

श्री टपकेश्वर महादेव जी की शोभायात्रा के अवसर पर विशेष अतिथि के तौर पर आमंत्रित किये जाने पर आयोजन समिति का आभार प्रकट करते हुए सचिन जैन ने कहा कि ये उनके लिए बड़े सम्मान और गर्व की बात है कि उन्हें इस महान आयोजन का हिस्सा बनने एवं श्री टपकेश्वर महादेव जी की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने इस आमंत्रण के लिए आयोजन समिति के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों का धन्यवाद प्रकट किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button