देहरादून में लोहे का पुल टूटने से दो लोगों की मौत
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से दिन निकलते ही एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। यहां एक हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। दरअसल, यह हादसा शुक्रवार तड़के करीब पांच-साढ़े पांच बजे के आसपास उस समय हुआ जब कैंट इलाके से लगे बीरपुर में टौंस नदी पर बना लोहे का पुल अचानक टूट गया।
नदी का पुल टूटते ही चारो ओर चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना तभी कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से तुरंत राहत कार्य शुरू किया। पुल के नीचे एक डंपर और कुछ और वाहनों के दबने की आशंका जताई जा रही है। वहीं मलबे में दबने से दो लोगों की मौत की भी खबर आ रही है। हालांकि पुल के नीचे दब कर मरने वालों की अभी तक कोई पुष्टि नहीं हो पाई है।
वहीं, स्थानीय प्रशासन के अनुसार सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस, सेना और बचाव दल को मौके के लिए रवाना कर दिया गया था। 100 फीट गहरी नदी में रेस्क्यू कार्य जारी किया गया। हालांकि हादसा कैसे हुआ इस बात की अभी तक कोई जानकारी नहीं लग पाई है। पुलिस, सेना और बचाव दल की संयुक्त टीम लोगों को साथ लेकर बचाव कार्य में जुटी है। हादसे में घायल लोगों को नजदीकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। बताया जा रहा है कि ये पुल सौ साल से भी अधिक पुराना था संभवतः इसके जर्जर हो जाने की वजह से ही ये भीषण हादसा हुआ है।