देहरादून में मोदी सरकार पर जमकर बरसे राहुल, फिर कहा “चौकीदार चोर है”

देहरादून। शनिवार को देहरादून के परेड मैदान में राहुल गांधी ने एक विशाल जान सभा को सम्बोधित किया। इस दौरान राहुल गांधी ने केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अपने सम्बोधन के दौरान राहुल गांधी ने कहा कि देश की सुरक्षा में देवभूमि के युवाओँ ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने पुलवामा की घटना का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस घटना के बाद कांग्रेस पार्टी सरकार के साथ खड़ी नज़र आई। किंतु उसी दौरान मोदी जी कॉर्बेट पार्क में शूटिंग करते नज़र आये।
उन्होंने पीएम मोदी की स्टेज पर नकल उतारते हुए कटाक्ष किया। वहीँ अनिल अम्बानी का ज़िक्र करते हुए राहुल ने कहा कि अम्बानी कागज़ के हवाई जहाज भी नहीँ बना सकते हैं, फिर भी प्रधानमंत्री मोदी ने हवाई जहाज बनाने का कॉन्ट्रेक्ट उन्हें दे दिया। उन्होंने कहा कि यूपीए की सरकार के दौरान हवाई जहाज के सौदे के दौरान सभी निर्णय देश हित में लिए गए। उन्होंने राफेल को लेकर पीएम मोदी पर गंभीर आरोप लगाए।
उन्होंने हिन्दू अखबार का ज़िक्र करते हुए कहा कि इस महाघोटाले का खुलासा हिन्दू अखबार ने हाल ही में किया है। उन्होंने कहा कि जांच होने के डर से मोदी जी ने सीबीआई चीफ को पद से हटा दिया। यही नहीं मोदी जी जेपीसी कराने की बात से भी मुकर गए। ऐसा करके मोदी जी ने युवाओं से रोजगार छीनने का काम किया है।
इस दौरान उन्होंने “चौकीदार चोर है” के नारे भी लगवाए। उन्होंने भुवन चंद्र खंडूरी का ज़िक्र करते हुए कहा कि भाजपा में उन्हें सच बोलने की सज़ा मिली और उन्हें हाशिए पर धकेल दिया गया। उन्होंने कहा कि भाजपा में सच्चाई के लिए कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि मोदी जी ने किसानों के कर्ज माफ का झूठा वादा देश की जनता से किया था। किंतु हमने एमपी, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में दो दिनों के भीतर किसानों का कर्ज माफ करके दिखाया।
राहुल गांधी ने कहा मोदी सरकार नेनोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स (जीएसटी) लगाकर व्यापरियो और आम जनता की कमर तोड़ने का काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की इस भयंकर गलती के लिए मैं देश की जनता से माफी मांगता हूं। उन्होंने गौतम अडानी, नीरव मोदी, मेहुल चौकसी और विजय माल्या का ज़िक्र करते हुए कहा कि मोदी सरकार के सहयोग से ये सब लोग देश को ठगने में कामयाब हुये।
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार आयी तो आम आदमी को मिनिमम आय देने का काम किया जाएगा। साथ ही हर गरीब के खाते में सीधा पैसा डालने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि एक बार फिर से हमारी सरकार बनने जा रही है। उन्होंने बीसी खंडूरी के पुत्र मनीष खंडूरी और बसपा के नेताओं का कांग्रेस का दामन थामने पर आभार प्रकट किया।