देहरादून में प्रेमी जोड़ों ने जमकर मनाया वैलेन्टाइन्स-डे
देहरादून। मंगलवार 14 फरवरी को वैलेन्टाइन्स-डे के अवसर पर प्रेमी जोड़ों ने इस दिन का जमकर आनन्द उठाया। राजधानी देहरादून की सड़कों, पार्कों, रेस्टोरेन्ट्स, शाॅपिंग माॅल एवं सिनेमा घरों में प्रेमी जोड़ों की जमकर चहल-कदमी देखी गई।
वेलेंटाइन डे का खुमार पछवादून के युवाओं में भी दिखा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डाकपत्थर बैराज व अन्य स्थानों पर पुलिस की सक्रियता बढ़ने के कारण युगल पार्क, पर्यटक स्थलों पर कम नजर आए। लेकिन, रेस्तरां में प्रेमी जोड़ों की तादाद काफी अच्छी थी।
बुधवार को होने वाले मतदान को देखते हुए पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया। बावजूद इसके प्रेमी युगल अपने प्यार का इजहार करने से नहीं चूके। सात फरवरी से शुरू हुए वेलेंटाइन वीक के आखिरी दिन युवाओं ने खुलकर अपने प्यार का इजहार किया। वेलेंटाइन डे के हसीन पलों को साथ बिताने के लिए डाकपत्थर बैराज पार्क में कुछ युगल पेड़ों की छांव में बैठे नजर आए तो कुछ युवाओं ने आसन झील में प्रवास पर आए रंग-बिरंगे विदेशी प¨रदों के साथ प्रेम के रंगीन सपनों को पंख लगाए।
हालांकि विधान सभा चुनाव के चलते पुलिस प्रशासन चप्पे-चप्पे पर मौजूद रहा। इसके अलावा नगर के होटलों व रेस्तरां में भी युवाओं की अच्छी-खासी भीड़ रही। वेलेंटाइन को देखते हुए शहर में गुलाब की डिमांड भी काफी अधिक रही। वहीं कुछ लोग एक-दूसरे को बुके देते भी नजर आए।