दूरदर्शन की टेलीफिल्म में नज़र आये देहरादून के मशहूर कलाकार अरविंद राजावत
'राजा भैया' की इस भूमिका में अरविंद राजावत ने अपने दमदार अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। इस टेलीफिल्म में उनके काम की जमकर सराहना की जा रही है।
देहरादून। दूरदर्शन चैनल के द्वारा हाल ही में ‘युक्ति’ नामक एक टेलीफिल्म का प्रसारण किया गया। इस टेलीफिल्म में देहरादून के मशहूर कलाकार अरविंद राजावत एक दमदार किरदार में नज़र आये।
टेलीफिल्म ‘युक्ति’ में अरविंद राजावत ने ‘राजा भैया’ नाम का किरदार निभाया है। उनका ये कैरेक्टर अब तक निभाये उनके सभी किरदारों में सबसे अलग तरह का है। ‘राजा भैया’ की इस भूमिका में अरविंद राजावत ने अपने दमदार अभिनय की अमिट छाप छोड़ी है। इस टेलीफिल्म में उनके काम की जमकर सराहना की जा रही है।
बता दें कि इससे पूर्व एक्टर अरविंद राजावत ने वेब सीरीज “गन एंड गुलाब” में ‘गांची गुन’ नाम का किरदार निभाया था। वहीं इससे पूर्व वे दूरदर्शन के एक सीरियल “टेल्स ऑफ लामा” में भी नज़र आये थे। अभी हाल ही में बन रही फिल्म “सरोजनी नायडू” में वे ‘शौकत अली’ के रोल में नज़र आने वाले हैं।
इसके अलावा अरविंद राजावत ने वेब सीरीज “बैड कॉप”, “मोदी जर्नी”, “दून कांड” वेब सीरीज, साउथ की फ़िल्म “एक्शन”, हालिया रिलीज़ फ़िल्म “विक्की विद्या का वो वाला वीडियो” एवं उत्तराखंड पुलिस के विज्ञापन समेत कई प्रॉजेक्ट में काम किया है।