थम नहीं रहा ड़ेंगू का प्रकोप, जनसेवी अजय सोनकर ने जताई चिंता
देहरादून। जनपद देहरादून में लगातार बढ़ती जा रही ड़ेंगू के मरीजों की संख्या को लेकर प्रसिद्ध जनसेवी, वरिष्ठ भाजपा नेता एवं वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला के पूर्व नगर निगम पार्षद अजय सोनकर उर्फ घोंचू भाई ने चिंता व्यक्त की है। उन्होंने ड़ेंगू से बचाव को लेकर सभी लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है।
जनसेवी अजय सोनकर ने कहा कि देहरादून में डेंगू का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में रोजाना ही ड़ेंगू के नए मामले सामने आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना से कुछ राहत जरूर मिली है, पर डेंगू का क़हर कम नहीं हो रहा है। उत्तराखंड में डेंगू फैलाने वाले एडीज मच्छर की सक्रियता दिनोंदिन बढ़ती जा रही है। पिछले कुछ दिनों से रोजाना डेंगू के नए मामले मिल रहे हैं।
पूर्व पार्षद अजय सोनकर ने प्रशासन से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर फागिंग व दवा का छिड़काव करने की अपील की है। साथ ही उन्होंने लोगों से डेंगू से बचाव को लेकर जागरूक होने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि अपने आसपास गन्दगी व पानी जमा न होने दें तथा ड़ेंगू से बचाव के हर संभव प्रयास करें।
पूर्व पार्षद घोंचू भाई ने नगर निगम के मेयर सुनील उनियाल गामा से मांग करते हुए कहा कि वार्ड संख्या 18 इंदिरा कॉलोनी, चुक्खुवाला में ड़ेंगू की रोकथाम के लिए एंटी लारवा छिड़काव करवाया जाए साथ ही मशीनों के जरिए पूरे इलाके में फागिंग करवाई जाए। उन्होंने कहा कि वार्ड में दवा का छिड़कावकर, सड़क किनारे से मलबा हटाने के साथ ही ब्लीचिंग का भी छिड़काव किया जाए व सभी नाले व नालियों की सफाई भी कराई जाए।