लौह पुरूष ने देश की एकता और अखण्डता को मजबूती दी: मुख्यमंत्री हरीश रावत
देहरादून। मुख्यमंत्री ने पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के बलिदान दिवस पर भी उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री गांधी का जीवन और उनका बलिदान पूरे राष्ट्र के लिए प्रेरणापरक है।
स्वर्गीय श्रीमती गांधी ने देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखने के लिए जो कुर्बानी दी है, उसे सदैव याद किया जाता रहेगा। उत्तराखण्ड के विकास के लिए दिन रात दौड़ में लगे मुख्यंत्रमी हरीश रावत ने आज लौह पुरूष सरदार भाई बल्लभ पटेल और प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धासुमन अर्पित किये।
मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा कि इन दोनों के बलिदान से हमें देश में एकता में अनेकता प्राप्त हुयी है। मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल का उनकी जयंती पर स्मरण किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में सरदार पटेल ने अहम भूमिका निभाई। अनेक देशी रियासतों का भारत में विलयीकरण का उनका कार्य एतिहासिक रहा है। देश की एकता और अखण्डता को मजबूत बनाने में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है।