Breaking NewsUttarakhand

देशभर में धूमधाम से मनायी जा रही है महाशिवरात्रि, बम-बम भोले के उद्घोष से गूंजी दून नगरी

देहरादून। देशभर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। भक्तगण भगवान शिव की भक्ति में डूबे नजर आ रहे हैं। वहीं दून नगरी में भी महाशिवरात्रि को लेकर भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। बम-बम भोले के उद्घोष से दून नगरी गूंज उठी है। जगह-जगह मंदिरों में सजावट और चहल-पहल नजर आ रही है। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर मध्य रात्रि से ही उत्तराखंड के तमाम शिवालयों में शिव का जलाभिषेक शुरू हो गया और हर तरफ ‘हर-हर महादेव’, ‘बम-बम भोले’ के उद्घोष की गूंज रही।
महाशिवरात्रि पर शिवालयों को रंग-बिरंगी लाइटों से सजाया गया है। देहरादून में रात्रि 12 बजे महंत कृष्णा गिरी महाराज, दिगंबर भरत गिरी महाराज, हरिशंकर प्रसाद ने मंत्रोच्चार के साथ टपकेश्वर महादेव का महा रुद्राभिषेक किया। इसके बाद 5100 लीटर केसरयुक्त दूध भोग के बाद श्रद्धालुओं में वितरित किया। जलाभिषेक के लिए पुरुषों व महिलाओं की अलग-अलग लाइन की व्यवस्था की गई है। 

shivratri

इस बार बुजुर्गों और दिव्यांगों को लिफ्ट के माध्यम से मंदिर तक ले जाने का भी प्रबंध है। देहरादून के साथ-साथ विकासनगर, ऋषिकेश समेत दूर-दराज के क्षेत्रों से भी मध्य रात्रि ही श्रद्धालु यहां पहुंचने शुरू हो गए हैं। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि मेले की तैयारी भी पूरी हो चुकी हैं। इस दौरान गोपाल गुप्ता, योगेश गुप्ता, महेश खंडेलवाल, रजनीश यादव, मनमोहन जायसवाल आदि मौजूद रहे। वहीं, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर में हरिद्वार से लाए गए गंगाजल और 51 प्रकार की सामग्री से महादेव का अभिषेक किया। इससे पहले 2100 दीयों की रंगोली से ‘मातृ-पितृ भक्ति’ का संदेश दिया। इस मौके पर दिगंबर भागवत पुरी, दिनेश पुरी, प्रवीण गुप्ता, राजेंद्र आनंद, नवीन गुप्ता, सोहनलाल, दिलीप सैनी, नरेंद्र ठाकुर, संजय गर्ग, विक्की गोयल आदि मौजूद रहे।

मंदिर महादेव महाकालेश्वर ऋषिपर्णा घाट (तुलतुलिया, राजपुर) में सोमवार सुबह से रात तक महादेव का रुद्राभिषेक किया गया। महाशिवरात्रि पर यानी मंगलवार को मंदिर समिति की ओर से श्रद्धालुओं को नर्मदेश्वर शिवलिंग निश्शुल्क वितरित किए जाएंगे। समिति के सदस्य अजय गोयल ने बताया कि नर्मदेश्वर शिवलिंग (अंगूठे से छोटे) को ही घर में रखने का विधान है। इस मौके पर विकास लावणिया, विपुल गोयल, कालिंदी गोयल, मीनू गोयल, रमेश चंद्र, पंडित कन्हैया चमोली, अशोक शास्त्री, नरेश कुकरेती, दीपक भट्ट, प्रवीण नौटियाल आदि मौजूद रहे।

श्री सनातन धर्म मंदिर प्रेमनगर में बांके बिहारी संकीर्तन मंडल ने भजन-कीर्तन से महादेव का गुणगान किया और देर रात तक श्रद्धालु थिरकते रहे। यहां सुबह चार बजे विशेष पूजन के बाद जलाभिषेक शुरू होगा। श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल का इंतजाम मंदिर समिति ने किया है। इस मौके पर सुभाष माकिन, गुलशन माकिन, विवेक कोहली, राजू ममगाईं, शिवानी भाटिया, रवि भाटिया, अवतार किशन कौल, राजेश भाटिया, बॉबी भाटिया, अनीता मल्होत्रा आदि मौजूद रहे।

पंडित बंशीधर नौटियाल ने बताया कि शिव प्रकृति प्रेमी हैं और उनका पूजन में प्राकृतिक सामग्री का ही प्रयोग करना चाहिए। महाशिवरात्रि के दिन शिवलिंग का अभिषेक करने से मनवांछित फल की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि बेलपत्र, धतूरा, धूप, दीप, मिष्ठान, मौसमी फल, पुष्प, चंदन आदि शिव को अर्पित करना चाहिए। गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद से अभिषेक करें और ऊं नम: शिवाय का जाप करते रहें।

श्री सिद्ध हनुमान मंदिर बालाजी धाम झाझरा में दिव्य शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन आचार्य मनोज मोहन शास्त्री ने कहा कि शिव का नाम कलयुग के जीवों के लिए मंगलकारी है। शिव जीव को धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष चारों पुरुषार्थ प्रदान करते हैं। मन को मलिनता को दूर करने के लिए शिव का नाम ही श्रेष्ठ है। इस दौरान भीम सिंह पुंडीर, श्रीनारायण दत्त भट्ट, सुनील मित्तल आदि मौजूद रहे।

प्रेमनगर के निकट उमेदपुर में स्थित प्रचीन शिव मंदिर में देरशाम से ही शिवरात्रि का आयोजन शुरू हो गया था। मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि के चलते सजावट की गई है। आधी रात से ही ग्रामीण भोले के दर्शन को मंदिर में जुटने लगे थे। वर्षों पूर्व खुदायी के दौरान जमीन में से निकले इस शिवलिंग के दर्शन को दूर-दूर से श्रद्धालु उमेदपुर पंहुचकर हर वर्ष दर्शन करते हैं। प्रत्येक साल की ही भांति इस बार भी मंदिर में भक्तगणों की भीड़ जुट रही है। इस दौरान फकीर चन्द, रिषीपाल, आत्माराम, प्रेम सिंह, ललित एवं राकेश आदि शिवभक्त देर रात से ही मंदिर परिसर में जुटे रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button