देशभर में गणेशोत्सव की धूम

देहरादून। देशभर में गणेशोत्सव की धूम मची हुई है। गणेश चतुर्थी को लेकर पूरे देश समेत जनपद देहरादून में भी तैयारियां चरम पर हैं। गणेशोत्सव को लेकर जगह-जगह पंडाल सजाये जा रहे हैं। मंदिरों में भगवान गणेश की पूजा के लिए विशेष इंतजाम किये जा रहे हैं। वहीँ दूसरी ओर श्रद्धालु बप्पा की विभिन्न प्रकार की मूर्तियों को खरीदकर अपने-अपने घर ले जाकर स्थापित कर रहे हैं।
यदि भगवान गणेश की मूर्तियों की ही बात करें तो पिछले काफी दिनों से गणेश प्रतिमाये दून की सड़कों पर सजी हुई नजर आ रही थी। गुरुवार को इन मूर्तियों की बिक्री में खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिली जिससे मूर्ति विक्रेताओं व मूर्तिकारों का उत्साह काफी बढ़ गया।
देहरादून की फुटपाथ पर गणपति की मूर्तियां 500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक की कीमत में बिकी। विभिन्न आकारों में मौजूद इन प्रतिमाओं को खरीदते वक्त श्रद्धालुओं का उत्साह देखते ही बनता था।