देशहित में सभी अपना योगदान दें: रामचंद्र प्रजापति
चूरु, (हरिसिह राजगुरु)। अखिल भारत हिंदू युवा मोर्चा के राजस्थान प्रदेश महासचिव रामचंद्र प्रजापति ने चूरु स्थित प्रदेश कार्यालय में फेसबुक पर सांप्रदायिक पोस्ट कर रहे लोगों को संदेश दिया और कहा कि आज हमारा देश अपनों से ही जूझ रहा है। कोरोना वायरस के साथ-साथ कुछ अपने ही देश के लोग इस देश को कोराना से मुक्त होने नहीं देना चाह रहे हैं। कैसे लोग हैं यह। हिंदू, मुस्लिम, सिख एवँ ईसाई इन चारों ने इस देश को बनाने के लिए बहुत त्याग किया है। इसकी एकता-अखंडता के लिए सब ने बलिदान दिया है। लेकिन आज कुछ चंद लोगों के कारण आज हमारा देश विषम परिस्थितियों से जूझ रहा है।
उन्होंने कहा कि धन्यवाद के पात्र हैं वह सभी जो ऐसे समय में अपना असली चेहरा दिखा रहे हैं। चाहे वह कोई भी हो सभी लोग देश के लिए कुछ ना कुछ करना चाहते हैं। कब करोगे जब कुर्सी मिलेगी सांसद, विधायक, पार्षद मंत्री जी कब करोगे, यदि नहीं बने तो कुछ नहीं करोगे। पहली सीढ़ी लोगों को चढना होगा। सभी देश के लिए कुछ करना चाहते हैं उसके लिए समय का इंतजार करते हैं, आज वह समय है। अपने घर से ना निकल कर इस देश का साथ दे। जो भी पुलिस, डॉक्टर, नर्स एवँ सफाईकर्मी सेवा में लगे हुए हैं उनके साथ बदतमीजी न करके उनका साथ दें।
उन्होंने कहा कि चाहे वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या ईसाई हो चारों ने ही इस देश को सजाया है। सभी का अपना-अपना योगदान है, अपना-अपना बलिदान है लेकिन कुछ चंद लोगों के कारण आज हमारा देश शर्म से जूझ रहा है। कुछ लोगों ने बड़ा विरोध किया तालियों का, थालियों का व दियो का और कहां कि इनसे क्या कोरोना भागेगा? मैं कहता हूं भागे या ना भागे पर हमारे देश ने एकता व अखंडता का परिचय दिया है और वे सभी यह ताली, थाली व दिए कोरोना के लिए नहीं। अपितु जो हमारे देश की सेवा में लगे डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, सफाईकर्मी, व्यापारी व मीडियाकर्मी जो इस विकट परिस्थिति में अपनी सेवा दे रहे हैं उनके सम्मान के लिए यह ताली और थाली है।
उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने विरोध किया अच्छा है कम से कम खुलकर इनका चेहरा तो सामने आया। कुछ लोगों को समझ में तो आया कि कौन अपना है और कौन पराया। यह समय है देश के साथ खड़ा होने का व अपनी भूमिका निभाने का। उस भूमि जिस पर आपने ने जन्म लिया है, उसका ऋण तो नहीं चुका सकते लेकिन थोड़ा सा अपना योगदान दें।